Jewelry Worth 10 Lakhs Stolen from Retired ANM During Wedding Trip in Kanpur रोडवेज बस से रिटायर एएनएम के 10 लाख के जेवरात चोरी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsJewelry Worth 10 Lakhs Stolen from Retired ANM During Wedding Trip in Kanpur

रोडवेज बस से रिटायर एएनएम के 10 लाख के जेवरात चोरी

Banda News - -बांदा से कानपुर होकर मथुरा जानेवाली बस में दो बहू और बेटी के साथ थी सवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस से रिटायर एएनएम के 10 लाख के जेवरात चोरी

बांदा। संवाददाता। रोडवेज बस से रिटायर एएनएम के 10 लाख के जेवरात चोरी हो गए। अपनी दो बहू और बेटी के साथ कानपुर में शादी समारोह वाले घर में पहुंची, तब उन्हें वारदात की जानकारी हुई। पीड़िता के बेटे ने मामले की तहरीर शहर कोतवाली में दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र में बन्योटा निवासी रेलवे में हेल्थ इंस्पेक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक, कानपुर में केशवपुरम निवासी मामा रिटायर सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग रमेश कुमार गुप्ता के बेटे प्रांजल की 29 नवंबर को शादी है। घर से मां लक्ष्मी गुप्ता (रिटायर एएनएम), भाभी मोनिका गुप्ता पत्नी आशुतोष गुप्ता, बहन विनीता गुप्ता पत्नी रामनारायण गुप्ता और पत्नी रिचा गुप्ता को बांदा रोडवेज से कानपुर होकर मथुरा जानेवाली बस में बैठाया। बस के कंडक्टर ने ट्राली अटैची ड्राइविंग सीट के पास रखवा दी। जहां सामान रखा था। वहां से दो सीट छोड़कर मां, भाई, बहन और पत्नी बैठी थीं। कानपुर में उतरने के बाद सभी लोग मामा के घर पहुंचे। वहां पहुंचकर ट्राली खोली तो उसकी अंदर की चेन खुली और जेवरात का बॉक्स गायब था। बॉक्स में सभी के करीब 10 लाख रुपये कीमत के जेवरात और पांच हजार रुपये नकद थे। जेवरात गायब देख परिवार के सदस्य दंग रह गए। मामले की जानकारी हिमांशु को फोनकर दी गई। हिमांशु वारदात की तहरीर शहर कोतवाली में जाकर दी। साथ ही बस नंबर और गायब हुए जेवरात की रसीद भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।