Thieves Strike in Balwa Village Jewelry and Cash Stolen Amidst Rising Crime बलवा में दो घरों में लाखों के जेवर और नगदी की चोरी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThieves Strike in Balwa Village Jewelry and Cash Stolen Amidst Rising Crime

बलवा में दो घरों में लाखों के जेवर और नगदी की चोरी

Shamli News - गांव बलवा में देर रात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जबकि पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है। गांव में लगे सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
बलवा में दो घरों में लाखों के जेवर और नगदी की चोरी

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में देररात्रि चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। दो मकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ली गई। चोर गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। जो हाथों में हथियार और मुंह पर नकाब लगाकर खुलेआम घूम रहे है। रविवार देर रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में चोरों का आतंक रहा। गांव के ही कर्ण सिंह का परिवार देर रात्रि अपने मकान में सो रहा था। दो पुत्र रजत चौहान व रवि चौहान अपने अलग-अलग कमरे में सो रहे थे, जबकि पत्नी सुनीता घर के आंगन स्थित एक कमरे में सो रही थी। रात्रि एक बजे मकान की छत की ओर से करीब छह चोर घर में घुस आये। चोरों ने रजत और रवि के कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी और अन्य कमरों में तलाशी लेते हुए संदूक और अटैची के ताले तोड़कर करीब 8 सोने की अंगूठी, 4 सोने के गले के हार, दस जोड़ी-चांदी के पायजेब, गले का सोने का ओम, एक घड़ी और करीब तीन हजार रूपये की नकदी लेकर फरार हो गए। इस बीच रात्रि में उठी पत्नी सुनीता ने चोरों को कमरे में घुसता हुआ देखा, लेकिन उसने अपने पुत्रों के होने की आशंका जताते हुए आवाज भी लगाई, लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे। सुनीता ने जब कमरे में सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने पुत्रों के कमरे की कुंडी खोलते हुए चोरों की तलाश की और रात्रि में ही पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन चोर हाथ नहीं लग सका। वही चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए, जो हाथों में हथियार लिये हुए है और मुंह पर नकाब लगाकर खुलेआम घूम रहे हैं। चोर अपने साथ चोरी का माल भी ले जाते हुए साफ दिखाई दिए है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है।

मकान का ताला तोडकर नकदी व जेवरात चोरी

शामली। वही दूसरी ओर गांव के बाहर स्थित रकम सिंह के मकान में भी चोरांे ने धावा बोलकर करीब 21 हजार की नकदी व सोने के जेवरात चोरी कर लिये। रकम सिंह चार भाई है, जिसमें सभी बाहर रहकर नौकरी करते है और रकमसिंह अविवाहित होने के कारण घर पर रहता है। रकम सिंह बराबर स्थित घेर में सो रहा था और इसी दौरान चोर उसके मकान में घुस आये। चोरों ने कमरे के गेट का ताला तोड़कर संदूक में रखे 20 हजार की नकदी व एक सोने की अंगूठी तथा अटैची में रखे 750 रूपये चोरी कर लिये। सवेरे होने पर चोरी की घटना ता पता चल सका। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़े जाने की मांग की है।

पिछले चार दिनों में दूसरी चोरी

शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में पिछले चार दिनों में यह चोरी की दूसरी वारदात हुई है। गत 25 अप्रैल को गांव बहावडी में जनपद आगरा में सर्विलासं प्रभारी के पद पर तैनात अंकुर मलिक के मकान से चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस अभी उक्त चोरों पकड़ नहीं पाई कि रविवार रात्रि चोरों ने गांव बलवा स्थित दो मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पिछले कुछ दिनों में शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक छाया हुआ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। आये दिन चोरी की घटनाएं कर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।