Why Delhi AAP 13 Councilors Resign from Party Here Are The reason AAP का अपना फैसला ही बन गया टूट की वजह, 13 पार्षदों ने क्यों दिया इस्तीफा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsWhy Delhi AAP 13 Councilors Resign from Party Here Are The reason

AAP का अपना फैसला ही बन गया टूट की वजह, 13 पार्षदों ने क्यों दिया इस्तीफा

AAP 13 Councilors Resign: मुकेश गोयल ने कुल 13 पार्षदों के साथ नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया है। 13 पार्षदों की नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को रखा गया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राहुल मानवSat, 17 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
AAP का अपना फैसला ही बन गया टूट की वजह, 13 पार्षदों ने क्यों दिया इस्तीफा

AAP 13 Councilors Resign: दिल्ली नगर निगम की राजनीति में शनिवार को नया राजनीतिक भूचाल आ गया। आम आदमी पार्टी की ढाई वर्ष तक निगम में सत्ता में रहते हुए नेता सदन रहे आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल ने 12 पार्षदों के साथ शनिवार को इस्तीफा दे दिया। इसके कई राजनीतिक कारण भी मुकेश गोयल और अन्य पार्षदों ने बताए। साथ ही आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पार्टी के निगम से जुड़े मुद्दों के कामकाज को लेकर भी कई सवाल खड़े किए। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मुकेश गोयल ने अन्य वरिष्ठ पार्षद हेमचंद गोयल के साथ शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता की। इस दौरान मुकेश गोयल ने कुल 13 पार्षदों के साथ नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया। 13 पार्षदों की नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को रखा गया।

इन कारणों से छोड़ी पार्टी

- मुकेश गोयल ने कहा कि ढाई वर्ष पहले लोगों के हितों और विकास के कार्यों को लेकर हमने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था। लेकिन अब मौजूदा समय में निगम की सत्ता में पार्टी का रवैया लोगों के हितों को लेकर नहीं नजर आ रहा है। हम सदन की कार्रवाई को चलाना चाहते हैं, लेकिन अभी आम आदमी पार्टी की मंशा नजर आ रही है कि वह सदन में टकराव ही चाहते हैं।

- मुकेश गोयल ने कहा कि ढाई वर्ष में सत्ता में रहने के बाद पार्षदों को उनके विकास से जुड़े फंड उपलब्ध नहीं हो पाए। सदन की कार्यवाही बेहतर तरीके से नहीं चल सकी। पार्षद अपने क्षेत्र के मुद्दे नहीं उठा पाए। इस कारण हमने पार्टी का दामन छोड़ा।

- वरिष्ठ पार्षद हेमचंद गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने महापौर पद का चुनाव नहीं लड़ा। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा। पार्टी ने नेता विपक्ष पर फैसला लेते हुए सभी अन्य पार्टी के पार्षदों से कोई सलाह-मश्वरा नहीं लिया। पार्टी, पार्षदों को सम्मान नहीं दे रही थी। इन सब कारणों से भी इस्तीफा दिया गया।

- हेमचंद गोयल ने कहा कि नई पार्टी बनाते हुए लोगों के हितों और विकास से जुड़े मुद्दों को सदन की कार्यवाही के दौरान उठाएंगे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में AAP को झटका, 13 निगम पार्षदों ने दिया इस्तीफा; बनाएंगे नई पार्टी
ये भी पढ़ें:कौन हैं AAP के 13 पार्षद जिन्होंने छोड़ी पार्टी; एक तो MCD में सबसे सीनियर

अंकुश नारंग के नेता विपक्ष के फैसले से नाराज थे बागी पार्षद

आम आदमी पार्टी के बागी पार्षद, वेस्ट पटेल नगर से पार्षद अंकुश नारंग को नेता विपक्ष बनाने के फैसले का समर्थन नहीं कर रहे थे। यह भी बड़ी वजह, विभिन्न पार्षदों ने पार्टी छोड़ने की बताई है। कई पार्षदों ने कहा कि मौजूदा परिप्रेक्ष्य में आम आदमी पार्टी की हठधर्मी के कारण हमने इस्तीफा दिया। वह जनता से जुड़े मुद्दों को तरजीह नहीं दे रहे थे।