Hindi Newsएनसीआर न्यूज़PM Narendra Modi Arvind Kejriwal and Atishi reaction on Delhi NCR strong earthquake tremors

झटकों के लिए अलर्ट रहें, दिल्ली में भूकंप पर PM मोदी ने किया सावधान, कहा- घबराएं नहीं

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आवाज के साथ धरती हिलने से लोगों में डर और दहशत देखी गई। भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अभी लोगों शांत और अलर्ट रहने को कहा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
झटकों के लिए अलर्ट रहें, दिल्ली में भूकंप पर PM मोदी ने किया सावधान, कहा- घबराएं नहीं

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आवाज के साथ धरती हिलने से लोगों में डर और दहशत देखी गई। भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां तुरंत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अभी लोगों शांत और सतर्क रहने को कहा है। वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी और दिल्ली पुलिस ने भी तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना की है।

दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने सुबह नींद खुलते ही 5:37 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। भूकंप का केन्द्र नई दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे स्थित था। दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, राेहतक, गाजियाबाद, नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोगों के घरों के छत के पंखे तेज से हिलने लगे, जिसके बाद डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर बाहर भागने लगे।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था।

ये भी पढ़ें:भगदड़ के बाद तेज भूकंप के झटके, नई दिल्ली स्टेशन पर तो डरकर चिल्लाने लगे लोग

दिल्ली पुलिस ने किसी तरह की परेशानी होने पर लोगों से आपातकालीन सेवा 112 पर डायल करने की सलाह दी है। अभी तक किसी तरह के जनहानि और नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।''

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘’मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।''

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''दिल्ली में अभी भूकंप का एक झटका आया। भगवान से प्रार्थना है कि सब सुरक्षित हों।''

दिल्ली पुलिस ने भूकंप के झटके के तुरंत बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ''हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल करें।''

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, आवाज संग हिली धरती; घरों से बाहर भागे लोग

गौरतलब है कि, दिल्ली को भारत के भूकंपीय जोनिंग मैप में भूकंपीय क्षेत्र IV में रखा गया है। यह इंट्राप्लेट क्षेत्र हिमालयी भूकंपों के कारण मध्यम से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है। दिल्ली, भूकंपीय रूप से सक्रिय हिमालयी टकराव क्षेत्र से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है और अक्सर हिमालय और स्थानीय स्रोतों के कारण दूर-दूर तक और निकट-क्षेत्र में भूकंप का अनुभव होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें