Three-Day Provincial Music Class Concludes at Jwala Devi Inter College गीत, वंदना, वंदे मातरम का किया गहन अभ्यास, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThree-Day Provincial Music Class Concludes at Jwala Devi Inter College

गीत, वंदना, वंदे मातरम का किया गहन अभ्यास

Prayagraj News - विद्या भारती काशी प्रांत द्वारा ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय संगीत वर्ग का समापन हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने मासिक गीत, वंदना, वंदे मातरम का अभ्यास किया। मुख्य अतिथि गुलाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
गीत, वंदना, वंदे मातरम का किया गहन अभ्यास

विद्या भारती काशी प्रांत की ओर से ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय संगीत वर्ग का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान सभी वंदना प्रमुख एवं संगीताचार्यों ने मासिक गीत, वंदना, वंदे मातरम और अन्य महत्वपूर्ण गीतों का गहन अभ्यास किया। अभ्यास सत्र के बाद प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। समापन सत्र में मुख्य अतिथि गुलाब शुक्ला ने संगीत विद्या और लोक संगीत के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण संगीताचार्य रामजी मिश्रा और भरत सिंह ने दिया। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने प्रतिभागियों से अपेक्षा की कि वे विद्या भारती की योजना के अनुरूप वंदना, भोजन मंत्र और वंदे मातरम जैसे गीतों को एकरूपता से कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।