बेड़ो में दो दिनी मंडा पूजा समारोह का आयोजन
नरकोपी मकुंदा गांव में रविवार को मंडा पूजा समारोह का आयोजन हुआ। शिव भक्तों ने धुआंसी, लोटन सेवा के बाद फूलखुंदी का अनुष्ठान किया। छऊ नृत्य का आयोजन हुआ और भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पैर चल कर...

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नरकोपी मकुंदा गांव में रविवार को फूलखुंदी झूलन, मेला और भक्ति जागरण के साथ शिव उपासना का महापर्व मंडा पूजा समारोह संपन्न हो गया। इससे पूर्व शनिवार की रात धुआंसी, लोटन सेवा के बाद शिव भक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष के बीच फूलखुंदी का अनुष्ठान संपन्न किया। रात में मंडा पूजा समिति मकुंदा द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। इसका लोगों ने पूरी रात लुत्फ उठाया। वहीं पुजारी नारायण गिरि और दशरथ पांडेय और पाट भोक्ता संजय लोहरा ने पूरे पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इसमें पुरुष भोक्ता और महिला सोक्ताइन शामिल हुए। शिवभक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पैर चल कर अपनी भक्ति की शक्ति का परिचय दिया।
इधर बुधवार को झूलन के दौरान शिवभक्तों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच आस्था के फूल बरसाए गए। जिसे पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं शाम में मेला का आयोजन किया गया। साथ ही रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। समारोह को सफल बनाने में समिति के अजय कुमार साहू, महावीर साहू, राजू साहू, प्रमोद साहू, संदीप साहू, जगमोहन साहू और द्वारिका साहू समेत सभी ग्रामवासियों ने सराहनीय योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।