Protest Continues Against Land Mafia in Mushahari Bihar सीओ से मिलीभगत कर भूमाफिया बेच रहे जमीन : उदय, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProtest Continues Against Land Mafia in Mushahari Bihar

सीओ से मिलीभगत कर भूमाफिया बेच रहे जमीन : उदय

मुशहरी में छठे दिन धरना जारी है। अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के अध्यक्ष उदय चौधरी ने कहा कि सीओ के सहयोग से भूमाफिया पर्चाधारियों की जमीनें बेचवा रहे हैं। प्रशासन समाधान के लिए प्रयास नहीं कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
सीओ से मिलीभगत कर भूमाफिया बेच रहे जमीन : उदय

मुशहरी, हिसं। अंचल परिसर में रविवार को छठे दिन धरना जारी रहा। धरना सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के राज्य अध्यक्ष उदय चौधरी ने कहा कि सीओ से गठजोड़ कर भूमाफिया बंदोबस्ती पर्चाधारियों की जमीन बिक्री करवा रहा है। उसका दाखिल-खारिज भी हो जाता है। इसकी जांच होना चाहिए। छह दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। प्रशासन समस्या की समाधान का प्रयास नहीं कर रहा है। इस मौके पर सकलदेव सहनी, ओमप्रकाश सिह, सीपीआईएम के जिला सचिव दिनेश भगत, एसयूसीआई (यू) के बिपिन शाही, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के सुदेस्वर राम, दिलजीत कुमार, परमानंद पाठक, महिला नेत्री पूनम देवी, सुनीता देवी, सत्येंद्र कुमार, भदई महतो, सोनेलाल सहनी, हीरा साह, मेघनाथ साह मौजूद रहे।

इधर, चिकित्सक द्वारा अनशनकारी जोगेंद्र सहनी की स्वास्थ्य जांच की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।