Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi NCR strong earthquake people start screaming in fear passengers reaction after new delhi railway station stampede

भगदड़ के बाद तेज भूकंप के झटके, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तो डरकर चिल्लाने लगे लोग

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप के तेज झटकों ने लोगों में भारी दहशत भर दी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के तीव्रता 4 मापी गई। भूकंप के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर एनसीआर की ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले थर-थर कांपते नजर आए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईMon, 17 Feb 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
भगदड़ के बाद तेज भूकंप के झटके, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तो डरकर चिल्लाने लगे लोग

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप के तेज झटकों ने लोगों में भारी दहशत भर दी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के तीव्रता 4 मापी गई। भूकंप के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर एनसीआर की ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले थर-थर कांपते नजर आए। भूकंप के कारण लोगों के घरों में छत पर लटके पंखे तेजी से हिलने लगे और घरों में रखे बर्तन खड़कने लगे। अचानक आए भूकंप के झटकों के चलते लोग डर और घबराहट से अपने घरों से बाहर निकल आए।

मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने सोमवार सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता चार मापी गई और भूकंप का केन्द्र राजधानी दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, किसी तरह की जानहानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है। 

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ के बाद यात्रियों में वैसे ही डर का माहौल है। ऐसे में आज आए तेज भूकंप के झटकों ने उनके मन में और दहशत भर दी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, आवाज संग हिली धरती; घरों से बाहर भागे लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने कहा कि सब कुछ हिल रहा था। ग्राहक डर कर चिल्लाने लगे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने भूकंप के झटकों को याद करते हुए कहा कि यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत अधिक थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो। वहीं एक अन्य यात्री ने कहा, "हमें ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन यहां जमीन के नीचे चल रही हो, सब कुछ हिल रहा था।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा, "मैं वेटिंग लाउंज में था। अचानक सभी लोग वहां से भागे। ऐसा लगा जैसे कोई पुल या कोई चीज गिर गई हो।

गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया। पूरी इमारत हिल रही थी।

ये भी पढ़ें:5 लापरवाहियों ने लील लीं 18 जानें, NDLS स्टेशन पर भगदड़ में कई खामियां आईं सामने

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि, भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। भूकंप के झटके के समय तेज आवाज भी सुनी गई। भूकंप से अभी किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। उस क्षेत्र में जिसके पास एक झील है, हर दो से तीन साल में एक बार छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं। अधिकारी के बताया कि 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें