खालिस्तानी आतंकी ने 25 करोड़ की रंगदारी मांगी
नोएडा में खालिस्तानी आतंकवादी ने निजी चैनल के चेयरमैन और व्यापारी से 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी गई। पुलिस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है, जिसमें आरोपी...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। खालिस्तानी आतंकी द्वारा निजी चैनल के चेयरमैन और व्यापारी से 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। रंगदारी न देने पर ट्रेलर दिखाने की धमकी दी गई है। सेक्टर-24 थाने की पुलिस इस संबंध में वायरल हुए ऑडियो की जांच कर रही है। सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को तीन मिनट 23 सेकेंड का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें एक कारोबारी और न्यूज चैनल के चेयरमैन से 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। इसमें दूसरी तरफ से बातचीत करने वाला व्यक्ति खुद को आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू बता रहा है। एनआईए ने उस पर दस लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है।
ऑडियो में वह कह रहा है कि अगर उसे समय से रुपये नहीं मिले तो चेयरमैन के घर पर ग्रेनेड फेंकवा देगा, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। आरोपी यह भी कह रहा है कि उसके बारे में अगर जानकारी जुटानी है तो पुलिस और एनआईए से संपर्क करें। आरोपी द्वारा पीड़ित के मोबाइल पर न्यूज कटिंग और वीडियो भी भेजे गए हैं। ग्रेनेड फेंकने को लेकर वह कह रहा है कि उसने पहले भी ऐसा किया है और इस बार भी कर देगा। दोनों के बीच हो रही बातचीत का एक व्यक्ति वीडियो भी बना रहा है। सोशल मीडिया पर ऑडियो को कई लोगों ने साझा भी किया है। इस पर डीसीपी नोएडा की ओर से पोस्ट किया गया है कि प्रकरण में थाना प्रभारी सेक्टर-24 को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।