ऑपरेशन सिंदूर:: आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पाक को भी दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार को खारिज किया। उन्होंने एयरबेस की सुरक्षा का आश्वासन दिया, जहां एस-400 एंटी मिसाइल सिस्टम पूरी तरह...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जहां वायुसेना के पायलटों, जवानों और कार्मिकों का हौंसला बढ़ाया, वहीं पाकिस्तान को भी स्पष्ट संकेत दिया। दरअसल, पाकिस्तान इस वायु केंद्र पर हमला करने और उसके सफल होने का झूठा प्रचार कर रहा था। लेकिन पीएम के दौरे से साफ है कि एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है और वहां लगा एस-400 एंटी मिसाइल सिस्टम भी पूर्णत: सुरक्षित है। आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से फर्जी सूचनाओं का भी जाल फैसला गया। पाकिस्तान ने अपने मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए फैलाया कि उसके मिसाइल हमले में आदमपुर एयरबेस के रनवे को नुकसान पहुंचाया गया है।
वहां रनवे से उड़ान भरना संभव नहीं रह गया है। साथ ही फर्जी खबरें फैलाई कि यहां लगे अत्याधुनिक एस-400 एंटी मिसाइल सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की तड़के एयरबेस के रनवे पर उतर कर पाकिस्तान की फर्जी खबरों को भी खारिज कर दिया। वे विशालकाय सैन्य विमान सी-130 जे से यहां उतरे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के वीडियो और तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दूसरे, कई तस्वीरों में बैकग्राउंड में एस-400 मिसाइल सिस्टम भी दिख रहा है जो उसके सुरक्षित होने का प्रमाण हैं। बता दें कि आदमपुर पाकिस्तान की सीमा पर स्थित नजदीकी एयरबेस में से एक है। जब भी पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध हुए हैं, इसकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इस बार भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। यहां से न सिर्फ मिसाइलें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर दागी गईं बल्कि पाकिस्तानी की जवाबी कार्रवाई में उसके सैन्य ठिकानों को भी यहीं से निशाना बनाया गया। यहां लगे एस-400 मिसाइल सिस्टम ने पाक की तरफ से आई डेढ़ दर्जन से ज्यादा मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।