Over 19 000 Prisoners Released Under Iraq s New Amnesty Law विदेश ::: इराक ने नए माफी कानून के तहत 19000 कैदी रिहा किए, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOver 19 000 Prisoners Released Under Iraq s New Amnesty Law

विदेश ::: इराक ने नए माफी कानून के तहत 19000 कैदी रिहा किए

शब्द : 164 --------- बगदाद, एजेंसी इराक में नए माफी कानून के तहत अब

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
विदेश ::: इराक ने नए माफी कानून के तहत 19000 कैदी रिहा किए

शब्द : 164 --------- बगदाद, एजेंसी इराक में नए माफी कानून के तहत अब तक 19000 से ज्यादा कैदियों को रिहा किया जा चुका है। माफी में इस्लामिक स्टेट समूह में सदस्यता के आतंक संबंधी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए कुछ लोगों को शामिल किया गया है, हालांकि, आतंकवाद से संबंधित आरोपों के संबंध में हत्या का दोषी कोई भी व्यक्ति माफी के लिए पात्र नहीं है। माफी के अंतर्गत आने वाले अन्य अपराधों में भ्रष्टाचार, चोरी और नशीली दवाओं के उपयोग के आरोपी शामिल हैं। मंगलवार को बगदाद में सर्वोच्च न्यायिक परिषद के प्रमुख फइक जीदान के नेतृत्व में आयोजित बैठक के बाद रिहाई का आंकडा़ घोषित किया गया।

जारी बयान के अनुसार साल के पहले चार महीनों में 19,381 कैदियों को रिहा किया गया है। इराक की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी एक बड़ी चुनौती बने हैं। इस माह के शुरू में न्याय मंत्री ने कहा था कि देश की 31 जेलों में 65000 कैदी हैं जो उनकी क्षमता से दोगुना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।