खेल : अर्जेंटीना में चार देशों का टूर्नामेंट खेलेगी जूनियर महिला टीम
भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम 25 मई से 2 जून तक अर्जेंटीना में चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी। टीम रोसारियो में चिली, उरुग्वे और अर्जेंटीना के खिलाफ छह प्रदर्शनी मैच खेलेगी। यह दौरा विश्व कप की...

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम अर्जेंटीना में 25 मई से दो जून तक चार देशों का टूर्नामेंट खेलेगी। टीम रोसारियो में अर्जेंटीना, उरुग्वे और चिली से छह प्रदर्शनी मैच खेलेगी। इस दौरे से भारतीय टीम साल के अंत में होने वाले विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता करेगी। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को यह घोषणा की। भारतीय टीम 21 मई को रोसारियो रवाना होगी। भारतीय अपने अभियान की शुरुआत 25 मई को चिली के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके अगले दिन उरुग्वे से खेलना है। इसके बाद 28 मई को अर्जेंटीना से सामना होगा। रिटर्न चरण में 30 मई को चिली से, एक जून को उरुग्वे और दो जून को अर्जेंटीना से टक्कर होगी।
टीम के मुख्य कोच तुषार खांडेकर ने कहा, हम चिली के सैंटियागो में दिसंबर में होने वाले एफआईएच हॉकी जूनियर महिला विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। चार देशों के खिलाफ यह टूर्नामेंट हमारे के लिए काफी अहम है। हम विश्व कप को ध्यान में रखकर सर्वश्रेष्ठ टीम के चयन की प्रक्रिया में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।