किसान पथ पर ट्रक की टक्कर से बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत
Lucknow News - बीकेटी के हरदोहरपुर में एक बाइक दुर्घटना में 20 वर्षीय विनय निषाद की मौत हो गई। वह दवा लेने अस्पताल जा रहा था जब तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गई।...

बीकेटी के हरदोहरपुर स्थित किसान पथ पर मंगलवार देर शाम ट्रक की टक्कर से बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीकेटी के मल्लहनपुरवा निवासी बच्चन निषाद के मुताबिक भतीजा विनय निषाद (20) को कुछ दिन से बुखार हो रहा था। वह दवा लेने सौ शैय्या अस्पताल गया था। देर शाम विनय बाइक से घर लौट रहा था। वह किसान पथ पर हरदोहरपुर के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से विनय बाइक समेत उछलकर डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विनय के मोबाइल से पुलिसकर्मियों ने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार में पिता संतोष निषाद व तीन भाई और एक बहन हैं। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हेलमेट होती तो बच सकती थी जान राहगीरों के मुताबिक टक्कर से उसका सिर और चेहरा सीधे डिवाइडर से टकरा गया। हेलमेट न होने से सिर में गंभीर चोट आ गई। हेलमेट होता तो शायद उसकी जान बच जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।