पहले ट्रक से टक्कर मारी, फिर किया विधायक के गनर पर हमला
Sultanpur News - बल्दीराय थाना क्षेत्र में पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान के काफिले पर ट्रक चालक और उसके साथियों ने हमला किया। विधायक की सुरक्षा में लगे गनर से हमलावरों ने असलहा छीनने का प्रयास किया, लेकिन गनर ने पुलिस...

बलदीराय संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र में सोमवार की रात उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पूर्व सांसद व इसौली से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान के काफिले पर ट्रक चालक और उसके साथियों ने हमला किया। बाद में जब वो हलियापुर में चौपाल लगाए थे, तभी वहां 25 से अधिक लोग पहुंच गए। रोकने पर हमलावर उनके गनर से असलहा छीनने का प्रयास किए। हालांकि बाद में विधायक की तरफ से लोगों के जुटने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। गनर ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही।
विधायक बुद्ध पूर्णिमा के कार्यक्रम से धनाकला बलदीराय गांव से लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनके काफिले के वाहन को टक्कर मार दिया। इस टक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। विधायक के अनुसार सुरक्षा में लगे गनर ने ट्रक को रोका, इस पर चालक मो. दानिश गाली गलौज करने लगा। इस दौरान बीच बचाव करके विधायक ने मामले को शांत कराया। साथ ही वहां से हलियापुर रवाना हो गए। विधायक ने बताया जब उनका काफिला पारा चौराहे की ओर बढ़ा, तभी ट्रक चालक 20-25 लोगों के साथ उनका पीछा करते हुए सेमरा पहुंच गया और उनके काफिले को घेर लिया। इस दौरान आरोपियों ने गनर से मारपीट की और उसका हथियार छीनने का प्रयास भी किए। सरकारी गनर शहमुद्दीन और मोहम्मद शाहजहां खान ने मौका देखकर डायल 112 को घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उन्होंने गनर की तरफ से पुलिस को तहरीर दिलवाई है। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि विधायक के गनर की ओर से घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।