100 Success Rate for MDMS Students in 10th and 12th CBSE Results 10वीं में रेहान ने लाया 96% अंक, 12वीं कला में रितिका 93 को प्रतिशत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria News100 Success Rate for MDMS Students in 10th and 12th CBSE Results

10वीं में रेहान ने लाया 96% अंक, 12वीं कला में रितिका 93 को प्रतिशत

10वीं एवं 12वीं में शत प्रतिशत एमडीएमएस के शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल अररिया, वरीय

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 14 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
10वीं में रेहान ने लाया  96% अंक, 12वीं कला में रितिका 93 को प्रतिशत

10वीं एवं 12वीं में शत प्रतिशत एमडीएमएस के शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल अररिया, वरीय संवाददाता मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। दसवीं कक्षा में रेहान हुसैन ने सर्वाधिक 96% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि मोनू गुप्ता 94%, रूद्राराज 93.4%, आशीष राज 93% , अभिषेक प्रियदर्शी 93%, अंकित कुमार 93%, श्रेयांश श्रेष्ठ 93% , आयुष आनंद सत्यार्थी 92.2%, अनमोल मंडल 92% प्रथमेश, श्याम 92% देवव्रत चंद 92% सागर कुमार झा 91%, शिवम कुमार गुप्ता 91%, वेदिका झा 91%, प्राची कुमारी 91%, रुचि कुमारी 90.2%, सफीउल्लाह 90%, आलोक कुमार 90%, कार्तिक राय 90%, प्रतिमा कुमारी 90% अंक प्राप्त किया ।

दसवीं कक्षा की कुल छात्र छात्राओं में से 90% से ऊपर 20 छात्र तथा 85% से ऊपर 33 छात्र एवं 80% से ऊपर 75 छात्र एवं 60% से ऊपर 61 छात्रा छात्र उत्तीर्ण हुए । 12वीं में रितिका व वेदांत का अच्छा प्रदर्शन: मंगलवार को 12वीं के तीनों संकाय का परिणाम भी प्रकाशित हुआ। इसमें रितिका झा कला संकाय में 93%, वेदांत विज्ञान संकाय में 91.4%, दीप्ति राज विज्ञान में 87%, श्रेणी कुमारी विज्ञान में 86%, ऋषिका कुमारी 84.8%, मुस्कान कुमारी 82.8% शुभम भगत 81.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 12वीं के तीनों संकाय में 90% से ऊपर पांच छात्र तथा 80% से ऊपर 10 छात्र उत्तीर्ण होकर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल का नाम रोशन कर जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान एवं प्राचार्य डॉ पाराशर त्यागी ने बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।