Rotary Club and Modern Public School Distribute Food and Refreshments to the Needy जरूरतमंदों के बीच शरबत व भोजन वितरण, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRotary Club and Modern Public School Distribute Food and Refreshments to the Needy

जरूरतमंदों के बीच शरबत व भोजन वितरण

रोट्रेक्ट क्लब कोडरमा और मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने रेलवे स्टेशन काली मंदिर के पास जरूरतमंदों के बीच शरबत और भोजन का वितरण किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी अरुण मोदी और रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
जरूरतमंदों के बीच शरबत व भोजन वितरण

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोट्रेक्ट क्लब कोडरमा व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के द्वारा रेलवे स्टेशन काली मंदिर के पास प्यार बांटते चलो बैनर के तहत सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच शरबत का वितरण व भोजन कराया गया। इस मौके पर संस्था के समाजसेवी अरुण मोदी मौजूद थे। मौके पर रोटरी क्लब कोडरमा की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने कहा कि बच्चों के बीच और उनसे मानवता की सेवा का कार्य करने से उनमें दया और संवेदनशीलता की भावना आती है। रोटरी क्लब कोडरमा के मीडिया प्रभारी पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर नवीन जैन ने कहा कि स्टेशन परिसर के पास प्यार बांटते चलो बैनर के तहत गरीबों के बीच भोजन उपलब्ध कराना एक बहुत ही नेक कार्य है, उनके सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

मौके पर रोट्रैक्ट क्लब के आशीष शर्मा, प्रवीण जोशी आयुष जोशी, यशराज आदि सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।