India s Diesel Demand Growth Slows Amid Economic Slowdown and Rise of Electric Vehicles डीजल की मांग में महामारी के बाद सबसे कम वृद्धि, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Diesel Demand Growth Slows Amid Economic Slowdown and Rise of Electric Vehicles

डीजल की मांग में महामारी के बाद सबसे कम वृद्धि

भारत में डीजल की मांग वित्त वर्ष 2024-25 में 2% बढ़कर 9.14 करोड़ टन रही, जो महामारी के बाद सबसे कम है। आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती और स्वच्छ ईंधन की ओर बढ़ते रुझान के कारण यह वृद्धि धीमी हुई। ट्रकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
डीजल की मांग में महामारी के बाद सबसे कम वृद्धि

नई दिल्ली। भारत में सबसे अधिक खपत वाले पेट्रोलियम उत्पाद डीजल की मांग में वृद्धि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में महामारी के बाद सबसे कम रही। अर्थव्यवस्था के धीमी गति से बढ़ने और स्वच्छ ईंधन की ओर रुझान तेज होने के चलते ऐसा हुआ। पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में डीजल की खपत दो प्रतिशत बढ़कर 9.14 करोड़ टन रही। ट्रकों और कृषि मशीनरी में इस्तेमाल होने वाले डीजल की मांग वित्त वर्ष 2023-24 में 4.3 प्रतिशत और 2022-23 में 12.1 प्रतिशत बढ़ी थी। भारत में इस्तेमाल होने वाले ईंधन में डीजल का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत है। मांग वृद्धि में नरमी देश में आर्थिक गतिविधियों की सुस्ती को दर्शाती है। इसके अलावा बड़ी वजह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) हैं, जो भारत में डीज़ल की मांग को प्रभावित कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।