यूजर चार्ज वापस ले एमसीडी : आप
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने यूजर चार्ज वापस लेने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि 21 मई को होने वाले एमसीडी सदन में इसे पास कराने की कोशिश की जाएगी। नारंग ने...

नई दिल्ली, व.सं। दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने गुरुवार को यूजर चार्ज वापस लेने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव एमसीडी को भेजा है। उन्होंने कहा कि 21 मई को होने वाले एमसीडी सदन में आप इस प्रस्ताव को पास कराने की कोशिश करेगी। एमसीडी पहले डोर-टू-डोर कूड़ा उठाए, फिर अवासीय-व्यवसायिक संपत्ति पर यूजर चार्ज लगाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी में मेगा सफाई अभियान चलने पर भी दिल्ली की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पाई है। दिल्ली के लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप में कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स से कहीं ज्यादा यूजर चार्ज वसूला जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि मेयर राजा इकबाल ने यूजर चार्ज वापस लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।