Congress Accuses Government of Rebranding Nehru Yuva Kendra with My India Program ‘माई भारत नेहरू युवा केंद्र का नया संस्करण: कांग्रेस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Accuses Government of Rebranding Nehru Yuva Kendra with My India Program

‘माई भारत नेहरू युवा केंद्र का नया संस्करण: कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार का 'मेरा भारत' कार्यक्रम, नेहरू युवा केंद्र संगठन का नया संस्करण है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा ने नेहरू का नाम हटाने का प्रयास किया है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
‘माई भारत नेहरू युवा केंद्र का नया संस्करण: कांग्रेस

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने गुरुवार को को आरोप लगाया कि सरकार का ‘मेरा भारत कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) का एक नया संस्करण है। यह स्थापित संस्थाओं को नष्ट करने का एक और प्रयास है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि नेहरू का नाम हटाने से उनकी विरासत नहीं मिटने वाली है। माई भारत एक ऑनलाइन युवा नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता मंच है, जिसका उद्देश्य युवाओं को अपने समुदायों में नेता और सक्रिय नागरिक बनने के लिए सशक्त बनाना और उन्हें शामिल करना है। वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि भाजपा चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, प्रमुख संस्थानों में पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम हटाने से उनकी विशाल विरासत नहीं मिटेगी।

उन्होंने दावा किया कि माई भारत कार्यक्रम और कुछ नहीं बल्कि 1972 से भारत के गांवों में स्थापित लोकप्रिय नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) का एक नया संस्करण है। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया, इससे पता चलता है कि सरकार देश के संस्थापकों में से एक का नाम मिटाने के अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए स्थापित संस्थानों को नष्ट करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र को एनवाईकेएस की रीब्रांडिंग के इस फैसले को वापस लेना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।