Villagers Accuse Teacher Training College of Illegal Land Occupation in Hazaribagh सीतागढ़ स्थित आईटीआई कॉलेज पर ग्रामीणों ने लगाया अवैध कब्जा का आरोप, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsVillagers Accuse Teacher Training College of Illegal Land Occupation in Hazaribagh

सीतागढ़ स्थित आईटीआई कॉलेज पर ग्रामीणों ने लगाया अवैध कब्जा का आरोप

हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुड़वा मौजा के ग्रामीणों ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पर 14 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
सीतागढ़ स्थित आईटीआई कॉलेज पर ग्रामीणों ने लगाया अवैध कब्जा का आरोप

हजारीबाग प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़वा मौजा में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण अभ्यास महाविद्यालय पर वहां के ग्रामीणों ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन के अनुसार मौजा गुड़वा गैर खास खाता नंबर 02 प्लॉट नंबर 632 का कुल 14 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप है। इसको लेकर गुरुवार को सभी खाताधारी ने मिलकर सीतागढ़ में एक बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीण ने बताया कि उक्त जमीन को लेकर सीओ सदर को आवेदन देकर जमीन नापी करने का आवेदन दिया गया है।

इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने बीएड कॉलेज के प्राचार्य जेम्स एक्का पर रातों रात बाउंड्री करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर गांव के कई लोगों ने आवेदन पर अपना हस्ताक्षर किया है। उक्त लोगों ने अनुमंडल न्यायालय में भी इस विवाद को लेकर आवेदन दिया था। जिसमें वाद संख्या 476/24 में पारित आदेश के आलोक में द्वितीय पक्ष जेम्स एक्का की ओर से भूमि पर पक्का बाउंड्री किए जाने को लेकर मामला विचाराधीन है। मामले में जिला प्रशासन के रवैया से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देने बात कही है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर से पूछे जाने पर बताया कि उन्हें काम चालू करने को लेकर ग्रामीण आए थे। तो उन्होंने उस जमीन पर 144 धारा लगा हुआ है और उन्होंने काम नहीं होने पर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।