पोखरे का सुंदरीकरण के लिए नपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नपा के रमईपट्टी वार्ड के परमापुर में पोखरा सुंदरीकरण कार्य का विधिवत
मिर्जापुर, संवाददाता। नपा के रमईपट्टी वार्ड के परमापुर में पोखरा सुंदरीकरण कार्य का विधिवत पूजन अर्चन कर नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने शिलान्यास किया। पोखरा वार्ड के लिए बीमारी का केंद्र है। बरसात के मौसम में इस पोखरे में जलजमाव, गंदगी, बदबू आदि से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डेंगू मच्छर के लार्वा पनपने के कारण स्थानीय लोगों को डेंगू जैसी बीमारी का भी सामना करना पड़ा रहा था। स्थानीय लोगों की मांग पर पोखरा की सफाई भी करवाई गई, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया। बुधवार की शाम इस सौंदर्यीकरण का कार्य का उन्होंने शिलान्यास किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।