जून माह में दो फेज में मिलेगा तीन महीने का अनाज
जून माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लाभुकों को तीन महीने का अनाज मिलेगा। यह अनाज जून, जुलाई और अगस्त 2025 के लिए होगा। गिरिडीह जिले में 4.26 लाख कार्डधारक परिवारों को लाभ...

जून माह में दो फेज में मिलेगा तीन महीने का अनाज जून, जुलाई और अगस्त महीने का मिलेगा अनाज अजय सिंह गिरिडीह। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभुकों को अगस्त 2025 के अवधि तक का अनाज जून महीने में मिलेगा। भारत सरकार के निर्देश के आलोक में राज्य सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से खाद्यान्न वितरण कराने की तैयारी की जा रही है। पीएचएच (गुलाबी) और एएवाई (पीला) कार्ड के बीच जून महीने में दो फेज में तीन महीने का अनाज वितरण होगा। इस बाबत खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश चंद्र चौधरी ने गुरुवार को राज्य के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जून महीने में जून, जुलाई व अगस्त 2025 का खाद्यान्न वितरण कराने को लेकर निर्देशित किया है।
जिसमें उठाव एवं डोर स्टेप डिलीवरी की अवधि से लेकर लाभुकों के बीच वितरण की अवधि भी तय की गई है। प्रेषित पत्र में विषेश कार्य पदाधिकारी सतीश चंद्र ने सभी डीएसओ को निर्देशित करते हुए कहा कि माह जून के लिए उठाव कार्य जारी है। जुलाई एवं अगस्त के लिए तत्काल एसआईओ जेनरेशन का कार्य पूर्ण करते हुए आरओ निर्गत करने किया जाए। जिले के 4.26 लाभ कार्डधारक परिवार को मिलेगा लाभ बता दें कि जून महीने में जून, जुलाई एवं अगस्त महीने का अग्रिम अनाज का लाभ गिरिडीह जिले में 4 लाख 26 हजार 627 कार्डधारक परिवार को मिलेगा। जिले में 3 लाख 58 हजार 569 गुलाबी कार्ड एवं 68 हजार 58 पीला कार्ड है। गुलाबी कार्ड में प्रति सदस्य 4 किलो चावल व 1 किलो गेहूं एवं पीला कार्ड में प्रति कार्ड 28 किलो चावल व 7 किलो गेहूं फ्री में मिलता है। जन वितरकों को ई-पॉश मशीन पर करना होगा सेपरेट ट्राजेक्शन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को खाद्यान्न वितरण के लिए ई-पॉश मशीन से सेपरेट ट्रॉजेक्शन करना होगा। जिस महीने के लिए वितरण होगा, इसी महीने के लिए लाभुकों से अंगूठा लेना होगा। उठाव व डीएसडी की अवधि माह उठाव एवं डोर स्टेप डिलीवरी की अवधि जून एवं जुलाई दिनांक 31 मई 2025 तक अगस्त दिनांग 01 जून से 15 जून तक लााभुकों के बीच वितरण की अवधि माह वितरण की अवधि जून एवं जुलाई दिनांक 01 जून से 15 जून तक अगस्त दिनांक 16 जून से 30 जून तक चित्र 15जीआरडी 58 जन वितरण प्रणाली में मिलनेवाला खाद्यान्न।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।