Teachers Protest Against Social Audit at BRC Bijua सोशल आडिट के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, दिया ज्ञापन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTeachers Protest Against Social Audit at BRC Bijua

सोशल आडिट के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - बिजुआ में शिक्षकों ने सोशल ऑडिट के खिलाफ प्रदर्शन किया और बीईओ को ज्ञापन सौंपा। इस विरोध में कई शैक्षिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। शिक्षकों ने विभागीय आदेशों के खिलाफ एकत्र होकर जिला बेसिक शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 16 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
सोशल आडिट के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

बिजुआ। कस्बे के बीआरसी पर शिक्षकों ने सोशल आडिट के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बीईओ को ज्ञापन देते हुए प्रदर्शन किया। जिसमे शिक्षा विभाग के कई संगठन के लोग मौजूद रहे। बिजुआ बीआरसी पर विभागीय आदेशों के विरुद्ध मन माने ढंग से किया जा रहे सोशल ऑडिट के खिलाफ कई शैक्षिक संगठनों के आह्वान ब्लाक के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक एकत्रित होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी बिजुआ नागेंद्र चौधरी को सौंपा। इस मौके पर प्रभाकर शर्मा, अगम त्रिपाठी वीरेंद्र शुक्ला, शिवपाल सिंह, कुलभूषण त्रिवेदी, वीरेंद्र शुक्ला,शिवपाल सिंह, हरीश गुप्ता, हरिशंकर शुक्ला, अभिषेक गिरी, आशुतोष वर्मा, पीयूष वर्मा, अंबर दीक्षित, विनय शुक्ला, हिमांशु मिश्रा, हरीकिशोर मिश्रा, मीतशिखा बरनवाल, मृदुला शुक्ला, शिप्रा गुप्ता, ज्योति त्रिवेदी, निशांत सिंह, राजेश दीक्षित, नीरज सिंह, रामनरेश वर्मा,समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का सफल संचालक प्राथमिक शिक्षक संघ बिजुआ के अध्यक्ष प्रभाकर शर्मा ने किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।