Hazaribagh Karatekas Shine at State-Level Championship with 6 Gold Medals कराटेकारों ने लहराया परचम, 6 स्वर्ण पदकों पर जमाया कब्ज़ा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Karatekas Shine at State-Level Championship with 6 Gold Medals

कराटेकारों ने लहराया परचम, 6 स्वर्ण पदकों पर जमाया कब्ज़ा

हजारीबाग के कराटेकाओं ने खेलगांव स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 स्वर्ण, 3 रजत और 11 कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
कराटेकारों ने लहराया परचम, 6 स्वर्ण पदकों पर जमाया कब्ज़ा

हजारीबाग प्रतिनिधि खेलगांव स्टेडियम में 9 से 11 मई तक आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हज़ारीबाग के कराटेकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें कुल 6 स्वर्ण, 3 रजत और 11 कांस्य पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता आगामी 11 से 15 जून तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया का हिस्सा थी। स्वर्ण पदक विजेता में अमन गोस्वामी, ओम कुमार महतो, रामानुजन(2 स्वर्ण), सुमन कुमारी और दिव्यांश सिंह शामिल है। रजत पदक विजेता सुमन कुमारी, अंकित यादव और अनन्या सिंह कांस्य पदक विजेता में विशाल, अमन, ओम, अनन्या, अंशिका, अबान, हर्षवर्धन, प्रियांशु और राज कुमार है।

इस शानदार प्रदर्शन में मुकेश कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने विशेष योगदान दिया। अकादमी के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर हज़ारीबाग जिला कराटे संघ के सचिव शिहान उदय कुमार और जिला कराटे संघ के कोषाध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक सेंसई मुकेश दास ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्हें अत्यंत गर्व और खुशी महसूस हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।