Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NCR Punhana-Jurhera road Toll Tax plaza in Nuh will close from 17 february thousands of people will get relief

NCR में 17 फरवरी से बंद होगा यह टोल प्लाजा, हजारों लोगों को मिलेगी Toll Tax से राहत

एनसीआर में रहने वालों के लिए बड़ी राहत देने वाली की खबर है। नूंह में पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर लोगों को जल्द टोल टैक्स से मुक्ति मिलने जा रही है। इस टोल प्लाजा-42 को सोमवार 17 फरवरी की रात 12 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नूंह। हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
NCR में 17 फरवरी से बंद होगा यह टोल प्लाजा, हजारों लोगों को मिलेगी Toll Tax से राहत

एनसीआर में रहने वालों के लिए बड़ी राहत देने वाली की खबर है। हरियाणा के नूंह में पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर लोगों को जल्द टोल टैक्स से मुक्ति मिलने जा रही है। पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड के टोल प्लाजा-42 को सोमवार 17 फरवरी की रात 12 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद लोग बिना टोल टैक्स अदा किए यहां से आवाजाही कर सकेंगे, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि यह टोल प्लाजा 18 महीने की अवधि के लिए मैसर्स ए.एस. मल्टीपर्पज सर्विसेज को आवंटित किया गया था, जिसकी अवधि 17 फरवरी 2025 की रात 12 बजे खत्म हो रही है। इसको बंद करने के लिए इंजीनियर-इन-चीफ, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) द्वारा भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले रखें ध्यान, स्पीड लिमिट में फिर होगा बदलाव

टोल प्लाजा बंद होने के बाद यात्रियों को इस मार्ग पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री द्वारा इस टोल को बंद करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है। इस फैसले से पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड से राजस्थान सीमा तक यात्रा करने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

फरीदाबाद जिला चारों ओर से टोल से घिरा हुआ है, जिससे लोगों को यात्रा के दौरान कई जगह टैक्स चुकाना पड़ता है। गुरुग्राम जाने के लिए बंधवाड़ी के पास टोल देना पड़ता है। बल्लभगढ़ से सोहना जाने के लिए पाखल के पास टोल चुकाना होता है। इसी प्रकार दिल्ली के लिए बदरपुर बॉर्डर, पलवल के लिए गदपुरी टोल और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए किरंज टोल मौजूद है।

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर टोल हटाने की उम्मीद

हरियाणा सरकार ने राज्य में कुछ टोल हटाने की घोषणा की थी, जिसके तहत जिला नूंह के जुरहेडा-पुनहाना रोड पर टोल 17 फरवरी की रात से हटा दिया जाएगा। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि गुरुग्राम-फरीदाबाद और सोहना-बल्लभगढ़ रोड पर भी टोल खत्म किया जाए। लोगों की मांग है कि टोल से मुक्ति दिलाई जाए, क्योंकि यहां काफी वर्षों से टोल वसूला जा रहा है। लोगों की शिकायत है कि सोहना रोड पर टोल वसूला जा रहा है, लेकिन सड़क की हालत बेहद खराब है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें