Hindi Newsएनसीआर न्यूज़manish sisodia allegation after delhi election results money and liquor distributed

चुनाव में खुलकर पैसे, शराब, जूते और साड़ियां बांटी गईं; नतीजों के बाद सिसोदिया का बड़ा आरोप

Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पैसा और शराब का खुला खेल खेला गया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव में खुलकर पैसे, शराब, जूते और साड़ियां बांटी गईं; नतीजों के बाद सिसोदिया का बड़ा आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विधानसभा चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी ने उन प्रत्याशियों के साथ बातचीत की जो चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने सभी का हौसला बढ़ाया। एक ऐसे समय जब पूरी की पूरी मशीनरी, पैसा और शराब का खुला खेल चल रहा था सभी लोगों ने अच्छा चुनाव लड़ा।

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली में खुलेआम चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। उन सबके इन कंडिडेट ने बहुत शानदार चुनाव लड़ा। केजरीवाल जी ने सभी से बात की। सभी उम्मीदवारों के हौसले बढ़ाए। केजरीवाल जी ने सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखते हुए उनकी क्षेत्र में लोगों की सेवा करने के निर्देश दिए। सभी को लोगों के बीच रहना है। आने वाले समय में देशभर में पार्टी के प्रसार के लिए हारने वाले प्रत्याशी पूरे देश में जाएंगे।

सिसोदिया ने बताया कि केजरीवाल ने आप नेताओं को निर्देश दिए कि वह अपने इलाकों में सक्रिय रहें और जनता की समस्याओं का समाधान कराएं। ऐसे इलाकों में विशेष रूप से जनता के बीच जाएं जहां से भाजपा जीती है। वहीं, सिसोदिया ने कहा कि आने वाले समय में अपने इन प्रत्याशियों का अनुभव पार्टी के प्रसार के लिए पूरे देश में काम आएगा। उन्हें अलग-अलग राज्यों में इस काम के लिए भेजा जाएगा।

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि चुनाव में खुलकर पैसे, शराब, जूते और साड़ियां बांटी जा रही थीं। प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा था। इन सबके बीच चुनाव लड़ना आसान नहीं था। आम आदमी पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है। हार के कारणों की समीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:AIMIM अगर ज्यादा सीटों पर लड़ जाती तो…दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद क्या बोले ओवैसी
ये भी पढ़ें:वोट शेयर में 2% के अंतर से दिल्ली में बदल गया खेल, BJP-AAP को कितना नफा-नुकसान
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली सीट पर कितने वोट काट पाए संदीप दीक्षित, केजरीवाल की हार में कितना रोल?
ये भी पढ़ें:पूर्वांचली वोटरों ने BJP के लिए बनाई सत्ता की राह, 27 में से 19 सीटों पर जीत

इससे पहले केजरीवाल ने रविवार सुबह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इसमें सांसद संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व सांसद डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत अन्य नेता शामिल हुए। इस दौरान सभी नेताओं ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। दिल्ली में पार्टी की मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने और भाजपा को अपने सारे वादे पूरे करने का दबाव बनाने की रणनीति बनाई गई। केजरीवाल ने पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट होकर दिल्ली की जनता की सेवा करने के निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें