200 केबीए का लगा ट्रांसफार्मर, ट्रीपिंग की समस्या से मुक्ति
पुराना भोजपुर में 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को ट्रीपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिली है। गर्मी के मौसम में बार-बार फ्यूज जलने और बिजली की कटौती के कारण लोग परेशान थे। अब...

फायदा लोड के कारण ट्रीपिंग व लो वोल्टेज से परेशान थे सभी लोग भरोसा दिलाया कि बेहतर सेवा देने की दिशा में होती रहेगी पहल फोटो संख्या-12, कैप्सन-पुराना भोजपुर में लगा 200 केबिए का नया ट्रांसफॉर्मर। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पुराना भोजपुर पेट्रोल पंप के समीप 200 केबीए का नया ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। भीषण गर्मी के मौसम में ट्रीपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे थे। यहां के उपभोक्ता लंबे समय से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की म़ांग कर रहे थे। पुराना भोजपुर बाजार के पेट्रोल पंप के समीप के उपभोक्ता बिजली के बार-बार ट्रीपिंग होने से परेशान थे।
अत्यधिक लोड पर फ्यूज जलने से सप्लाई ठप हो जाती थी। गर्मी के मौसम में बिजली की यह स्थिति उपभोक्ताओं को रुलाने लगती थी। उपभोक्ताओं ने बताया कि पुराना भोजपुर बाजार में एक मात्र 200 केबीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। इसी से बाजार सहित अन्य इलाकों में बिजली की सप्लाई हो रही थी। ऐसे में लोड बढ़ते शाम से लो वोल्टेज के साथ फ्यूज जलने का सिलसिला शुरु हो जाता था। बिजली की सप्लाई चालू कराने के लिए उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा था। उपभोक्ताओं की शिकायत पर विभाग देर से सही सही फैसला लिया है। विभाग ने 200 केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर पेट्रोल पंप के पास लगाया है। अब पुराना भोजपुर में दो ट्रांसफार्मर लगने से क्षमता बढ़कर 400 केवीए हो गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि अब दोनों ट्रांसफार्मर से इलाके में सप्लाई दी जा रही है। दो ट्रांसफार्मर पर लोड होने के कारण ट्रीपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिल गई है। यहां के व्यवसायियों व आम लोगों की प्रतिक्रिया यह कि पहले पंखा और कूलर भी सही ढंग से नहीं चलते थे। लेकिन, अब वे गर्मी के इस मौसम में बिजली का उपभोग कर राहत महसूस कर रहे है। बिजली कंपनी के अभियंताओं नें उपभोक्ताओं को इस बात का भरोसा दिलाया है कि कंपनी उनकी सुविधाओं को बेहतर बनाने में हरसंभव प्रयास करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।