हाइवे पर दो बाइक की टक्कर में बच्चे की मौत
बिहार के आरा-मोहनिया हाईवे पर एक सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्चे ऋषव राघव की मृत्यु हो गई। वह अपने चाचा के साथ शादी में शामिल होने जा रहा था। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा कड़सर गांव के...

पेज पांच की लीड --------- मातम हादसे में घायल दो लोग मृतक के चाचा व दूसरे बाइक पर सवार दावथ थाना क्षेत्र का एक युवक शामिल बाइक पर सवार होकर शादी में शामिल होने जा रहा था मृत बच्चे की पहचान पीपराढ़ गांव ऋषव के रूप में हुई नावानगर, एक संवाददाता। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना के कड़सर गांव के पास दो बाइकों की आमने- सामने टक्कर में एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृत बच्चे की पहचान पीपराढ़ गांव निवासी रंजन कुमार यादव के पुत्र ऋषव राघव के रूप में हुई है।
हादसे में घायल दो लोग मृतक के चाचा व दूसरे बाइक पर सवार दावथ थाना क्षेत्र का एक युवक शामिल हैं। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया है। घटना शनिवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार बच्चा अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी, कड़सर गांव के पास विपरित दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन, परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है। इसे लेकर किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। -------- दो ट्रेलरों के बीच हुई टक्कर में चालक जख्मी हादसा फोरलेन पर प्रतापसागर व चंदा गांव के बीच हुई टक्कर फोरलेन पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में डर डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर रविवार की सुबह प्रतापसागर और चंदा गांव के बीच दो ट्रेलरों की टक्कर में एक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले जख्मी चालक को लोगों ने इलाज के लिए बक्सर भेज दिया था। जख्मी चालक की अभीतक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार ट्रेलर संख्या बीआर 06 जीजी 0508 ट्रेलर बालू लोड कर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था। इसी बीच प्रतापसागर और चंदा के बीच चालक का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के साथ ही आगे चल रहे ट्रेलर से टकराकर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को अपने अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के पहचान की कोशिश की जा रही है। कृष्णाब्रह्म से प्रतापसागर के बीच फोरलेन पर लापरवाही से ड्राइविंग के कारण आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे है। दुर्घटनाओं की लगातार पुनरावृत्ति से फोरलेन पर सफर करने वालों में भय बना रहता हैं। लोग बताते है कि सबसे रफ ड्राइविंग ट्रेलर चालक कर रहे हैं जिसके कारण फोरलेन पर दुर्घटनाएं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।