Youth Assault Near Mosque Over Court Case Settlement and Witness Threats मुकदमा सुलह करने को ले मारपीट, चार नामजद, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsYouth Assault Near Mosque Over Court Case Settlement and Witness Threats

मुकदमा सुलह करने को ले मारपीट, चार नामजद

पेज तीन के लिएपेज तीन के लिए ---------- कार्रवाई बड़ी मस्जिद के पास घेरकर कुछ युवकों ने मारपीट की मुकदमे में सुलह करने व गवाही नहीं देने को लेकर हुआ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुकदमा सुलह करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 18 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
मुकदमा सुलह करने को ले मारपीट, चार नामजद

पेज तीन के लिए ---------- कार्रवाई बड़ी मस्जिद के पास घेरकर कुछ युवकों ने मारपीट की मुकदमे में सुलह करने व गवाही नहीं देने को लेकर हुआ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुकदमा सुलह करने और गवाही नहीं देने को लेकर कुछ युवकों ने मारपीट की। साथ ही जान मारने की धमकी भी दी। कार से करीब डेढ़ लाख रुपया भी निकाल लिया। इस संबंध में चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के बीबीगंज निवासी विनोद पांडेय के पुत्र हर्ष पांडेय ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि बीते शुक्रवार को वह अपने बहनोई मनोरंजन पांडेय एवं मनीष चौबे के साथ कार से सिविल लाइन जा रहा था।

इसी बीच बड़ी मस्जिद के पास घेरकर कुछ युवकों ने मारपीट की। हर्ष की मानें तो उसके बहनोई मनोरंजन पांडेय को गोली मारने का प्रयास भी किया गया। संयोग अच्छा रहा कि गोली मिस कर गई। हमलावरों ने कार में रखा 1 लाख 47 हजार 500 रुपया भी ले लिया। यह सब कुछ पूर्व में दर्ज एक मुकदमे में सुलह करने और गवाही नहीं देने को लेकर हुआ। सभी ने ऐसा नहीं करने पर जान मारने की धमकी भी दी। इस मामले में उसने चार युवकों पर नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।