Haryana Board 12th Result Gurugram Achieves 87 56 Pass Rate with Improved Performance राजकीय स्कूलों के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Board 12th Result Gurugram Achieves 87 56 Pass Rate with Improved Performance

राजकीय स्कूलों के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए। गुरुग्राम जिले का पास प्रतिशत 87.56% रहा, जो पिछले साल के 86.53% से बेहतर है। 10,472 छात्रों में से 9,169 ने परीक्षा उत्तीर्ण की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 13 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय स्कूलों के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एसबीएसई) की ओर से मंगलवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जिले के राजकीय स्कूलों के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। बीते साल के मुकाबले इस साल परीक्षा परिणाम में 1.03 फीसदी का सुधार हुआ। हरियाणा में 12वीं कक्षा का सामान्य पास प्रतिशत 85.66 फीसदी रहा। गुरुग्राम जिले का इस बार पास प्रतिशत 87.56 फीसदी रहा। इस बार 10 हजार 472 में से नौ हजार 169 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 1006 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट और 297 विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाए। बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में प्रदेश भर में गुरुग्राम को 12वां स्थान मिला है।

वर्ष 2024 में गुरुग्राम जिला 14वें स्थान पर रहा था और परीक्षा परिणाम 86.53 प्रतिशत था। लक्ष्य से ढाई प्रतिशत कम रहा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष छात्रों का पास प्रतिशत 90 प्रतिशत रखा गया था। प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से जिला स्तर पर कई कार्य किए गए थे। जो लक्ष्य से ढाई प्रतिशत कम रहा है। वहीं राजकीय स्कूलों में अध्यापकों की कमी से कई विषयों की पढ़ाई नहीं हुई। इन स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने कहा कि जिले के राजकीय स्कूलों में परिणाम बेहतर आया है। इस बार भी ऊंचा माजरा का रिजल्ट 100% रहा है। इसी तरह जीएसएसएस झाड़सा, खेंटावास, टीकली, दरबारीपुर, भोंडसी स्कूल का परिणाम शत रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।