Hindi Newsएनसीआर न्यूज़15 thousand rupees will be given to employees EPFO accounts of first time job holders in noida

पहली बार नौकरी करने वालों के खाते में आएंगे 15000 रुपये, EPFO तीन किस्तों में डालेगा रकम

नोएडा जिले में बीते 1 अगस्त से पहली बार नौकरी करने वाले 47 हजार लोगों के ईपीएफओ खाते में 15 हजार रुपये तक आएंगे। एक लाख रुपये से कम मासिक वेतन वालों के लिए यह योजना शुरू हुई है। ये रकम तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। सौम्य मिश्रWed, 18 Dec 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार नौकरी करने वालों के खाते में आएंगे 15000 रुपये, EPFO तीन किस्तों में डालेगा रकम

नोएडा जिले में बीते 1 अगस्त से पहली बार नौकरी करने वाले 47 हजार लोगों के ईपीएफओ खाते में 15 हजार रुपये तक आएंगे। एक लाख रुपये से कम मासिक वेतन वालों के लिए यह योजना शुरू हुई है। ये रकम तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी।

क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन के अनुसार, 1 अगस्त के बाद नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के कंपनियों से डेटा लिए गए हैं। इसके मुताबिक, करीब 47 हजार लोगों ने 1 अगस्त के बाद पहली बार नौकरी शुरू की है। इन कर्मचारियों के ईपीएफओ खाते में तीन किस्तों में 15000 रुपये डाले जाएंगे। 1 अगस्त से अब तक पहली बार नौकरी पर नियुक्त लोगों के तेजी से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) एक्टिव कराए जा रहे हैं। क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन लगभग 200 शिविर लगाकर करीब 11000 लोगों के यूएएन एक्टिव करा चुका है। यूएएन सक्रिय न होने रकम नहीं मिलेगी। यदि नौकरी के 12 महीने के भीतर किसी व्यक्ति का रोजगार खत्म हो जाता है तो इसे वापस करना होगा।

ये भी पढ़ें:EPFO ने फरीदाबाद की 149 कंपनियों को भेजे नोटिस, 1 माह में मांगा जवाब,क्या है वजह

दूसरी योजना विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन करने से संबंधित है। इसके तहत कर्मचारियों एवं कंपनी को पहले चार वर्षों में उनके ईपीएफ अंशदान के संबंध में निर्धारित पैमाने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। तीसरी योजना सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार सृजन करने के संबंध में है।

ईपीएफओ ने योजना का लाभ उठाने के लिए यूएएन सक्रिय करने और आधार बैंक खाते से संबद्ध होना जरूरी है। 15 दिसंबर तक इस प्रक्रिया को पूरी कर लें।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने कहा कि जिले में रोजाना शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें इन कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सक्रिय किया जा रहा है।

कंपनी भी देती है 12 फीसदी का योगदान

किसी भी कंपनी द्वारा कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में उतना ही योगदान दिया जाता है, जितना कि कर्मचारी के वेतन से जमा किया जाता है। अभी कर्मचारी के पीएफ खाते में वेतन से 12 फीसदी का योगदान दिया जा रहा है और इतना ही योगदान कंपनी द्वारा भी दिया जाता है।

ऐसे करें अपना यूएएन एक्टिव

ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जाकर एक्टिवेट यूएएन पर क्लिक करें। अपने आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड के साथ अपना यूएएन या सदस्य आईडी दर्ज करें और आधार ओटीपी सत्यापन के लिए सहमति दें। अधिकृत पिन प्राप्त करने के विकल्प पर क्लिक करें। ईपीएफओ में आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और आपका यूएएन एक्टिव हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:EPFO ने बढ़ा दी UAN से जुड़ी डेडलाइन, इन लोगों के लिए जानना जरूरी
ये भी पढ़ें:ATM से पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा, नए साल में बड़ा तोहफा देगा EPFO
अगला लेखऐप पर पढ़ें