anti encroachment drive by ndmc in sarojini nagar market दिल्ली के इस फेमस मार्केट में आधी रात चला बुलडोजर, दुकानदारों का 500 दुकानों में तोड़फोड़ का आरोप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsanti encroachment drive by ndmc in sarojini nagar market

दिल्ली के इस फेमस मार्केट में आधी रात चला बुलडोजर, दुकानदारों का 500 दुकानों में तोड़फोड़ का आरोप

दिल्ली के एक फेमस मार्केट में एनडीएमसी ने आधी रात को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान करीब 500 दुकानों के छज्जे तोड़ दिए गए। एनडीएमसी की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया है। मार्केट के प्रधान अशोक रंधावा ने कहा कि आधी रात को की गई कार्रवाई समझ से परे है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के इस फेमस मार्केट में आधी रात चला बुलडोजर, दुकानदारों का 500 दुकानों में तोड़फोड़ का आरोप

दिल्ली के एक फेमस मार्केट में एनडीएमसी ने शनिवार आधी रात को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान करीब 500 दुकानों के छज्जे तोड़ दिए गए। एनडीएमसी की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया है। मार्केट के प्रधान अशोक रंधावा ने कहा कि आधी रात को एनडीएमसी की ओर से की गई कार्रवाई समझ से परे है।

दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में आधी रात को एनडीएमसी के बुलडोजर कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एनडीएमसी ने देर रात करीब 500 दुकानों के छज्जों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों का कहना था कि कोर्ट का आदेश आया है कि अवैध रूप से फुटपाथ या सड़क पर जो दुकानें लगती है, उनको हटाया जाए। उनका आरोप है कि एनडीएमसी ने दुकानों के छज्जे को अतिक्रमण बताकर उन्हें ही तोड़ दिए। एनडीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों में आक्रोश है। मार्केट के प्रधान अशोक रंधावा ने एनडीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि कोर्ट द्वारा यह आदेश आया है कि अवैध रूप से फुटपाथ पर या सड़क पर जो दुकानें लगती है, उनको हटाया जाए। दुकानदारों का कहना है कि एनडीएमसी ने उनके दुकानों के आगे लगे शेड को भी तोड़ दिया। एनडीएमसी की यह कार्रवाई रात करीब 11:00 बजे से शुरू हुई और काफी देर तक चली।

दुकानदारों का कहना है एनडीएमसी के इस अभियान में लगभग 500 दुकानों को क्षति पहुंची है। जो दुकानदार अपनी दुकान का सामान यहां छोड़कर चले जाते हैं, वैसे दुकानदारों के लाखों का सामान एनडीएमसी उठा ले गया। दुकानदारों का कहना है कि एनडीएमसी ने इस कार्रवाई से पहले कोई नोटिस भी नहीं दिया था। बुलडोजर द्वारा की गई कार्रवाई से वैध और अवैध रूप से बने सभी दुकानों को नुकसान पहुंचा है।

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि रात के 12:30 बजे एनडीएमसी तोड़फोड़ कर रही है। उन्होंने बड़ी दुकानों, मिनी मार्केट्स को नुकसान पहुंचाया है। यहां तक ​​कि छतें भी तोड़ दी गई हैं। आधी रात को की गई यह कार्रवाई समझ से परे है।