ओडीओपी की फेयर सब्सिडी में बजट का झटका
Moradabad News - मुरादाबाद में निर्यातकों में मायूसी का माहौल है क्योंकि प्रदेश सरकार की ओडीओपी स्कीम के अंतर्गत एक्सपोर्ट फेयर की सब्सिडी नहीं मिली है। ऑटम फेयर के बाद एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद...

मुरादाबाद। प्रदेश सरकार की ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) स्कीम के अंतर्गत एक्सपोर्ट के फेयर में हुए खर्च की सब्सिडी नहीं मिलने से निर्यातकों में मायूसी की लहर दौड़ गई है। स्प्रिंग फेयर खत्म हुए एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक अक्तूबर में हुए ऑटम फेयर की सब्सिडी ही नहीं मिलने का मुद्दा निर्यातकों की तरफ से उठाया गया है। ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि ऑटम फेयर खत्म होने के बाद निर्धारित अवधि में सभी प्रतिभागियों की तरफ से सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया गया था।
अब स्प्रिंग फेयर की सब्सिडी के लिए भी निर्यातक आवेदन कर रहे हैं, लेकिन ऑटम फेयर की सब्सिडी नहीं मिलने से निर्यातकों में मायूसी का माहौल है। स्प्रिंग फेयर में मिले ऑर्डरों पर माल तैयार करने की प्रक्रिया जोरशोर से चल रही है। निर्यातकों को इस समय वर्किंग कैपिटल की सख्त जरूरत है। ओडीओपी के अंतर्गत मिलने वाली फेयर सब्सिडी के अधिकतम डेढ़ लाख रुपए ही मिलने का प्रावधान है, लेकिन, इस रूप में सरकार की तरफ से सीमित आर्थिक मदद ही प्राप्त होने से थोड़ा सहारा बंधता है, मौजूदा स्थितियों में जिसकी जरूरत काफी ज्यादा महसूस की जा रही है। अवधेश अग्रवाल ने बताया कि सब्सिडी के संबंध में जब उद्योग विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने शासन से इसका बजट जारी नहीं होने का हवाला दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।