Two Arrested in Mobile Phone Theft in Ballabgarh मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दो आरोपी दबोचे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTwo Arrested in Mobile Phone Theft in Ballabgarh

मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दो आरोपी दबोचे

बल्लभगढ़ में दो युवकों को मोबाइल फोन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उन्हें तिगांव से पकड़ा और उनकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की। आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 18 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दो आरोपी दबोचे

बल्लभगढ़, संवाददाता। मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-3 पुलिस चौकी की टीम ने तिगांव से गिरफ्तार किया। जहां से उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात के दौरान प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है। सेक्टर-3 निवासी पुनीत शर्मा ने बताया कि सेक्टर-3 पुलिस चौकी में 17 मई को लिखित शिकायत दी कि बाइक पर सवार दो युवक उसके मोबाइल फोन को छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर तिगांव की गिर्राज कॉलोनी निवासी मोहित व बॉबी को गिर्राज कॉलोनी से गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल फोन बरामद किया।

इस बीच उनसे घटना के समय प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।