Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EPFO extends deadline to activate uan for eli scheme last date is here

EPFO ने बढ़ा दी UAN से जुड़ी डेडलाइन, इन लोगों के लिए जानना जरूरी

  • ईपीएफओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डेडलाइन बढ़ाने की घोषणा की। ईपीएफओ ने यूएएन को सक्रिय करने की समय सीमा बढ़ाने के साथ ही सरकार ने बैंक खाते को आधार से जोड़ने की तारीख भी बढ़ा दी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on
EPFO ने बढ़ा दी UAN से जुड़ी डेडलाइन, इन लोगों के लिए जानना जरूरी

EPFO Latest News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना को लेकर एक अहम फैसला लिया है। ईपीएफओ ने इस योजना के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को जोड़ने की डेडलाइन 15 दिसंबर 2024 कर दी है। पहले इसकी डेडलाइन 30 नवंबर, 2024 थी। ईपीएफओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डेडलाइन बढ़ाने की घोषणा की। ईपीएफओ ने यूएएन को सक्रिय करने की समय सीमा बढ़ाने के साथ ही सरकार ने बैंक खाते को आधार से जोड़ने की तारीख भी बढ़ा दी है।

‌बजट में हुआ था ELI योजना का ऐलान

प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं और पहल के पैकेज के तहत 2024-25 के बजट में ELI के लिए तीन योजना-A, B और C की घोषणा की गई थी। इसके तहत दो लाख करोड़ रुपये के व्यय के साथ पांच साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसर सृजित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। ELI योजना का लक्ष्य दो साल में देश में दो करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित करना है। इससे रोजगार के अवसर और आजीविका बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

वित्त मंत्री के बजट 2024 भाषण के अनुसार, योजना A पहली बार रोजगार में शामिल होने वाले लोगों और कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) योजना पर ध्यान केंद्रित करेगी। योजना B मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार सृजन पर और योजना C नियोक्ता के समर्थन पर ध्यान केंद्रित करेगी। ईपीएफओ में रजिस्टर्ड पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन का 3 किश्तों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण 15,000 रुपये तक होगा।

UAN सक्रिय करने के फायदे

यूएएन को सक्रिय करने से कर्मचारियों को ईपीएफओ की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं तक निर्बाध पहुंच मिलती है, जिससे वे अपने भविष्य निधि (पीएफ) खातों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर सकते हैं। पीएफ पासबुक देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा निकासी, अग्रिम या स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें