दो पुलिसवालों के निलंबन पर बवाल, ड्यूटी के दौरान ली थी भाजपा की सदस्यता
दोनों पुलिस कर्मियों का निलंबन इस आधार पर हुआ कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान भाजपा की सदस्याता लेने के लिए पूछताछ की और मिस्ड कॉल कर पार्टी में अपना नामांकन किया।

तमिलनाडु में दो पुलिसवालों को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए निलंबित कर दिया गया है। दोनों पुलिस कर्मियों का निलंबन इस आधार पर हुआ कि उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई की एन मन एन मक्कल रैली के दौरान ड्यूटी करते हुए भाजपा की सदस्यता ली। पुलिस के अनुसार उप-निरीक्षक के राजेंद्रन और विशेष उप-निरीक्षक ए कार्तिकेयन ने 27 दिसंबर को नागापट्टिनम जिले में अन्नामलाई की यात्रा के दौरान स्थापित स्टालों में से एक पर भाजपा में अपना नामांकन कराया था।
ऐसा बताया जा रहा है कि राजेंद्रन और कार्तिकेयन दोनों ने पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछताछ की थी। पुलिस ने कहा कि जिले के वेलिपलायम पुलिस स्टेशन से जुड़े दोनों अधिकारियों ने एक फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सदस्यता हासिल की है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच, राजेंद्रन और कार्तिकेयन दोनों की अस्थायी बर्खास्तगी की घटना से हड़कंप मच गया है। अन्नामलाई ने बुधवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि अधिकारियों ने खुद को नामांकित नहीं किया था, बल्कि स्टॉल के प्रतिनिधियों से पूछताछ कर रहे थे कि क्या हो रहा है।
अन्नामलाई ने कहा, "पुलिस अधिकारियों के लिए भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पूछताछ करना एक आम बात है। बिना किसी जांच के दोनों अधिकारियों को निलंबित किया जाना दुखद है। इससे न केवल उन पर, बल्कि उनके परिवारों पर भी असर पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से युवा पुलिस बल में शामिल होने की इच्छा से हतोत्साहित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।