The historic building was demolished and the bungalow was built ias officer suspended - India Hindi News ऐतिहासिक इमारत को तोड़ बनवा लिया लिया बंगला, IAS अधिकारी पर गिरी गाज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़The historic building was demolished and the bungalow was built ias officer suspended - India Hindi News

ऐतिहासिक इमारत को तोड़ बनवा लिया लिया बंगला, IAS अधिकारी पर गिरी गाज

गृह मंत्रालय ने एक 2007 बैच के आईएएस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने लाजपत नगर में एक ऐतिहासिक इमारत को तोड़कर सरकारी आवास बनवा दिया था।

Ankit Ojha एजेंसियां, नई दिल्लीTue, 1 Aug 2023 10:05 AM
share Share
Follow Us on
 ऐतिहासिक इमारत को तोड़ बनवा लिया लिया बंगला, IAS अधिकारी पर गिरी गाज

एक 15वीं सदी के स्मारक को गिरवाकर सरकारी आवास बनवाने के माले में गृह मंत्रालय ने 2007 बैच के आईएएस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की है। एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अदिकारी उदित प्रकाश को गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। आईएएस अधिकारी  के खिलाफ जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में उनका मुख्यालय मिजोरम होगा और वह मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। 

पिछले साल उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी दो मामलों में कार्यकारी अभियंता को अनुचित लाभ पहुंचाने के मामले में कार्रवाई के लिए सिफारिश की थी। बता दें कि विजिलेंस डिपार्टमेंट ने उनके खिलाफ पठान पीरियड के महल को गिराने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। यह इमारत 1418 की थी। लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के तौर पर वह यहां सरकारी आवास बनवाकर रहने की योजना में थे। 

राय पहले दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड के उपाध्यक्ष हुआ करते थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अभियंता पीएस मीणा को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी कर दिया था। बताया जाता हैकि राय ने जिस महल को तोड़वाया वह सैयद वंश के खिज्र खान की आरे से स्थापित खिजराबाद शहर का एक मात्र बचा हुआ निशान था। यह लाजपत नगर के पास जल विहार में था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।