suchana seth killed her son last instagram post mindful AI bengaluru startup CEO हत्यारिन मां सूचना सेठ ने तीन महीने पहले की थी आखिरी इंस्टा पोस्ट, बेटे पर लिखा था कुछ ऐसा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़suchana seth killed her son last instagram post mindful AI bengaluru startup CEO

हत्यारिन मां सूचना सेठ ने तीन महीने पहले की थी आखिरी इंस्टा पोस्ट, बेटे पर लिखा था कुछ ऐसा

चार साल के बेटे की हत्यारिन मां सूचना सेठ ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट तीन महीने पहले की थी। इसमें उसने अपने बेटे की एक्वेरियम के साथ खेलते हुए फोटो डाली थी। फोटो के साथ हैशटैग चौंकाने वाला है।

Deepak Mishra लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुTue, 9 Jan 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on
हत्यारिन मां सूचना सेठ ने तीन महीने पहले की थी आखिरी इंस्टा पोस्ट, बेटे पर लिखा था कुछ ऐसा

चार साल के बेटे की हत्यारिन मां सूचना सेठ ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट तीन महीने पहले की थी। इसमें उसने अपने बेटे की एक्वेरियम के साथ खेलते हुए फोटो डाली थी। फोटो के साथ उसने जो हैशटैग लगाया था वह काफी चौंकाने वाला है। उसने लिखा था #whatwillhappen। इसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके दिमाग में कुछ तो चल रहा थ। बता दें कि बेंगलुरु के स्टार्टअप माइंडफुल एआई लैब्स की फाउंडर और सीईओ ने अपने चार साल के बेटे को होटल में ले जाकर मार डाला। वह लाश को ठिकाने लगाने निकली थी, जब होटल वालों ने कॉल करके पुलिस को जानकारी दी और महिला पकड़ी गई।

खूब पड़ रही हैं गालियां
बेटे की हत्या की बात सामने आने के बाद लोग सूचना सेठ की इस पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। इन कमेंट्स में अपशब्दों की भी भरमार है। कोई पूछ रहा है कि अपने ही बेटे की हत्या करते हुए तुम्हारे हाथ नहीं कांपे? एक अन्य ने लिखा है कि आखिर कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है? एक महिला यूजर ने लिखा है कि यकीन नहीं होता कि उसने खुद से ही अपने बेटे को मार डाला। कुछ लोगों ने पोस्ट पर दिल टूटने वाली इमोजी भी बनाई है। एक यूजर ने कमेंट किया है कि बीते कुछ दिनों में दो मांओं द्वारा अपने बेटों की हत्या की बात सामने आई है। एक मामला अमेरिका का है, जहां ड्रग्स के चलते बेटा मारा गया। यहां के मामले की वजह क्या है? वहीं, कुछ लोगों ने बेटे की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी है।

बाप ना देख सके बेटे का मुंह; खुला ममता पर कलंक लगाने वाली CEO का राज
यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि 39 साल की सूचना सेठ ने होटल में अपने बेटे की हत्या के बाद शव को बैग में छिपा लिया था। इसके बाद वह टैक्सी से बाई रोड गोआ से वापस बेंगलुरु जा रही थी। इधर जिस होटल में वह रुकी थी, वहां पर साफ-सफाई के दौरान खून के धब्बे मिले। इसके बाद होटल वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक सूचना सेठ का पति वेंकट रमन से तलाक हो चुका था। कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि वेंकट रमन चाहें तो अपने बेटे से हर इतवार को मिल सकते हैं। इस बात से सूचना इतना ज्यादा नाराज हो गई कि उसने अपने बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।