पंजाब पुलिस ने NRI को किया अरेस्ट, अमृतपाल सिंह के बारे में मिले अहम सुराग; पढ़ें टॉप-5 न्यूज
आप ने रविवार को डिग्री दिखाओ कैंपेन की शुरुआत की। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आज से हम एक कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं। उस कैंपेन का नाम है डिग्री दिखाओ कैंपेन।'

यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच चल रहा विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है। दोनों के बीच पिछले कुछ सालों से सबकुछ ठीक नहीं बताया जा रहा था। कोर्ट में तलाक के लिए परिवाद दायर किया गया है। वहीं, पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के पास से एक NRI शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जसविंदर सिंह पांगली के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह फगवाड़ा के पास स्थित जगतपुर जट्टा गांव का रहने वाला है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की 5 बड़ी खबरें...
28 साल पहले हुई शादी, अब हो रहे अलग; कौन हैं राजा भैया की पत्नी भानवी?
उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच चल रहा विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है। दोनों के बीच पिछले कुछ सालों से सबकुछ ठीक नहीं बताया जा रहा था। अब कोर्ट में तलाक के लिए परिवाद दायर किया गया है। दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट के पारिवारिक न्यायलय में सोमवार को इस मामले की सुनवाई होनी है। राजा भैया और भानवी सिंह की साल 1995 में शादी हुई थी। इस तरह 28 सालों के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
AAP ने शुरू किया डिग्री दिखाओ कैंपेन
आम आदमी पार्टा (AAP) ने रविवार को डिग्री दिखाओ कैंपेन की शुरुआत की। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आज से हम एक कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं। उस कैंपेन का नाम है डिग्री दिखाओ कैंपेन। आज से हर रोज AAP के नेता अपनी डिग्री देश को दिखाएंगे। शुरुआत मैं कर रही हूं।' इसके बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी तीन डिग्री दिखाई। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब पुलिस ने NRI को किया अरेस्ट, अमृतपाल के बारे में मिले अहम सुराग
पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के पास से एक NRI शख्स को गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जसविंदर सिंह पांगली के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह फगवाड़ा के पास स्थित जगतपुर जट्टा गांव का रहने वाला है। अमृतपाल सिंह के मरनैया गांव से फरार होने के बाद पंजाब पुलिस की ओर से यह पहली गिरफ्तारी है। पढ़ें पूरी खबर...
होठों को चूमा, जीभ सक करने को कहा, विवादों में दलाई लामा
दलाई लामा का एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह एक नाबालिग लड़के के होठों पर किस करते हैं। इसके बाद वह इस बच्चे से अपनी टंग सक करने के लिए कहते हैं। वीडियो सामने आते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर धर्मगुरु की जमकर आलोचना कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
24 की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव, मायावती को टेंशन?
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां कमर कस चुकी है। उत्तर प्रदेश जैसे सूबे में जहां जाति केंद्रित राजनीति हमेशा हावी रही है, वहां सियासी पार्टियां दलितों और पिछड़ों को लेकर हमेशा अपना मुद्दा उठाती रही हैं। दलितों से जुड़ने के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) ने यह कहना शुरू कर दिया है कि समाजवादी आइकन राम मनोहर लोहिया और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) संस्थापक कांशीराम का सामाजिक न्याय एजेंडा एक ही था। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।