proves Congress equally responsible Owaisi on Kamal Nath Babri remarks - India Hindi News कांग्रेस भी थी बाबरी विध्वंस की जिम्मेदार, कमलनाथ के बयान पर औवैसी को मिला मौका, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़proves Congress equally responsible Owaisi on Kamal Nath Babri remarks - India Hindi News

कांग्रेस भी थी बाबरी विध्वंस की जिम्मेदार, कमलनाथ के बयान पर औवैसी को मिला मौका

कमलनाथ के इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने राम मंदिर मुद्दे में राजीव गांधी की भूमिका का संदर्भ दिया था। उन्होंने बाबरी मस्जिद स्थल पर अस्थायी राम मंदिर के लिए ताला खोलने का भी जिक्र किया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादFri, 3 Nov 2023 06:00 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस भी थी बाबरी विध्वंस की जिम्मेदार, कमलनाथ के बयान पर औवैसी को मिला मौका

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला। मध्य प्रदेश के पूर्व मुखख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के एक बयान का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस पार्टी की भूमिका भाजपा और आरएसएस के समान थी। हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, ओवैसी ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी 30 नवंबर के विधानसभा चुनावों के लिए नौ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

ओवैसी ने कहा, "मैंने कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान देखा है। मैं कहता रहा हूं कि बाबरी मस्जिद विध्वंस में कांग्रेस की भूमिका भाजपा, आरएसएस की भूमिका के समान थी। कमलनाथ के बयान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार थी।"

ओवैसी का यह बयान द इंडियन एक्सप्रेस के साथ कमलनाथ के इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने राम मंदिर मुद्दे में राजीव गांधी की भूमिका का संदर्भ दिया था। उन्होंने बाबरी मस्जिद स्थल पर अस्थायी राम मंदिर के लिए ताला खोलने का भी जिक्र किया था। दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा, "ताला खोला...राजीव गांधी ने ताले खुलवाए। इतिहास को न भूलें।" 1986 में राजीव गांधी द्वारा उठाए गए इस कदम को 1992 में हुए मस्जिद विध्वंस की घटना में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे कमलनाथ ने कहा, “राम मंदिर किसी एक पार्टी या व्यक्ति का नहीं, बल्कि देश और प्रत्येक नागरिक का है। भाजपा राम मंदिर को अपनी संपत्ति समझकर हड़पना चाहती है...वे सरकार में थे, उन्होंने इसे बनाया। उन्होंने इसे अपने पैसे से नहीं बनाया है। यह सरकार का पैसा है।”

अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस भारतीय राजनीति में एक विवादास्पद और गहरा विभाजनकारी मुद्दा बना हुआ है। 1992 में मस्जिद के विध्वंस के कारण सांप्रदायिक हिंसा हुई और यह आज भी गरमागरम बहस का विषय बनी हुई है। बाद की कानूनी लड़ाई 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में समाप्त हुई, जिसने विवादित स्थल हिंदू पक्षों को दे दिया, जिससे राम मंदिर के निर्माण की अनुमति मिल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।