Patna-Howrah vande bharat train route stop and how much fare - India Hindi News पटना-हावड़ा रूट पर भी दौड़ी वंदेभारत, कहां-कहां रुकेगी और कितना किराया; पूरी डीटेल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Patna-Howrah vande bharat train route stop and how much fare - India Hindi News

पटना-हावड़ा रूट पर भी दौड़ी वंदेभारत, कहां-कहां रुकेगी और कितना किराया; पूरी डीटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 11 राज्यों के लिए 9 वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। पटना हावड़ा रूट पर भी 26 सितंबर से संचालन शुरू हो रहा है। किराया और शेड्यूल जान लीजिए।

Ankit Ojha लाइव हिंदुस्तान, पटनाSun, 24 Sep 2023 02:07 PM
share Share
Follow Us on
 पटना-हावड़ा रूट पर भी दौड़ी वंदेभारत, कहां-कहां रुकेगी और कितना किराया; पूरी डीटेल

पटना-हावड़ा रूट पर भी अब वंदेभारत ट्रेन दौड़ने लगी है। पीएम मोदी ने रविवार को कुल 9 वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन दो राज्यों को जोड़ेगी। वहीं बिहार में चलने वाली यह दूसरी वंदेभारत ट्रेन है। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन आपका समय तो बचाएगी ही साथ में कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। पटना और हावड़ा के बीच 532 किलोमीटर की दूरी तय करने में यह 6 घंटे 30 मिनट का वक्त लेगी। आम तौर पर अन्य ट्रेनें इस रूट पर 8 घंटे का समय लेती हैं। 

क्या है शेड्यूल
यात्रियों के लीए यह ट्रेन 26 सितंबर से शुरू होगी। शनिवार से ही इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग खुल गई है। यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी के 6 दिन चलेगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे जिसमें एग्जिक्यूटिव चेयर कार एक और सात अन्य एसी चेयर कार होंगे। एग्जिक्यूटिव चेयरकार में कुल 52 सीटें और बाकी सात अन्य चेयर कार में 478 सीटें होंगी। इस हिसाब से कुल 530 सीटों की व्यवस्था है। 

जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन से वंदेभारत ट्रेन सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद की संभावित समय सारिणी इस प्रकार है। 
8 बजे                      पटना से प्रस्थान
8: 14 AM  पटना साहिब
9: 00 AM  मोकामा
9: 22 AM: लक्खीसराय
10:55 AM: जसीडीह
11: 46AM: जामताड़ा
12: 18 PM:आसनसोल
12: 41 PM: दुर्गापुर
14:35 PM : हावड़ा

वापसी
15: 50 PM हावड़ा से प्रस्थान
17: 30 PM: दुर्गापुर
17: 56 PM:आसनसोल
18: 29PM: जामताड़ा
19:13 PM: जसीडीह
20: 42 PM: लक्खीसराय
9: 07 PM  मोकामा
9: 57 PM  पटना साहिब
10: 40 PM पटना जंक्शन (गंतव्य)

कितना होगा किराया
इस ट्रेन में एग्जिक्यूटिव चेयर कार में सफर करने के लिए आपको कम से कम 2325 रुपये (पटना से हावड़ा के बीच) देने होंगे। वहीं अगर आप खाना या फिर नाश्ता भी चाहते हैं तो यह किराया 2725 रुपये होगा। वहीं चेयर कार में सफर करने के लिए कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपये है। नॉर्मल टिकट यानी बिना कैटरिंग शुल्क के 1160 रुपये का पड़ेगा। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।