ncp in nagaland Uddhav Thackeray knew sharad Pawar would support BJP-NDPP - India Hindi News उद्धव ठाकरे जानते थे शरद पवार देंगे BJP-NDPP का साथ? नगालैंड-महाराष्ट्र का सियासी कनेक्शन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़ncp in nagaland Uddhav Thackeray knew sharad Pawar would support BJP-NDPP - India Hindi News

उद्धव ठाकरे जानते थे शरद पवार देंगे BJP-NDPP का साथ? नगालैंड-महाराष्ट्र का सियासी कनेक्शन

बजट सत्र से एक दिन पहले यानी बुधवार को MVA के नेताओं की साझा बैठक हुई। इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव, एनसीपी नेता अजित पवार समेत दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 March 2023 11:03 AM
share Share
Follow Us on
उद्धव ठाकरे जानते थे शरद पवार देंगे BJP-NDPP का साथ? नगालैंड-महाराष्ट्र का सियासी कनेक्शन

नगालैंड में हुए एक सियासी घटनाक्रम का असर महाराष्ट्र तक पड़ता नजर आ रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी-नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी की सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है। अब सवाल है कि क्या महाविकास अघाड़ी (MVA) के इस  साथी दल के फैसले के बारे में उद्धव ठाकरे जानते थे या नहीं?

महाराष्ट्र विधानसभा में बजट सत्र से एक दिन पहले यानी बुधवार को MVA के नेताओं की साझा बैठक हुई। इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव, एनसीपी नेता अजित पवार समेत दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए। खबर है कि बैठक के दौरान अप्रैल और मई में साझा रैलियों की तैयारी की गई है।

बैठक में हुआ था तय?
अब शिवसेना (UBT) के विधायक भास्कर जाधव ने बुधवार को नगालैंड के सियासी घटनाक्रम की जानकारी से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, 'नगालैंड में जो राजनीति हो रही है, उसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता। महाविकास अघाड़ी की बैठक में क्या फैसला लिया गया, मुझे अभी भी नहीं पता क्योंकि मैं उस बैठक में शामिल नहीं था।'

नगालैंड में राकंपा का रोल
राकंपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वोत्तर प्रभारी नरेंद्र वर्मा की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 4 मार्च को कोहिमा में विधायक दल की बैठक हुई थी। विज्ञप्ति के मुताबिक, 'इस बात पर भी चर्चा की गई थी कि एनसीपी सरकार का हिस्सा रहेगी या मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाएगी। नवनिर्वाचित विधायक और एनसीपी की नगालैंड इकाई का मानना था कि उन्हें नगालैंड के हित और एन रियो के साथ अच्छे संबंधों के लिए NDPP चीफ और मुख्यमंत्री एन रियो की सरकार का हिस्सा होना चाहिए।'

इसका अंतिम फैसला पवार पर छोड़ा गया था। मंगलवार को उन्होंने वर्मा की बातें सुनने के बाद एन रियो का नेतृत्व स्वीकार करने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने एनसीपी विधायक दल और उनकी टीम की प्रस्तावित सूची पर भी मुहर लगा दी थी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि एनसीपी सरकार का हिस्सा होगी या केवल बाहर से ही सरकार को समर्थन देगी।

नगालैंड चुनाव के नतीजे
नगालैंड विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी के खाते में 25 और भाजपा को 12 सीटें मिली थी। खास  बात है कि इन दोनों दलों के अलावा सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी ही थी और इसके पास नेता प्रतिपक्ष तय करने का आंकड़ा था। मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण में कैबिनेट में 7 मंत्री एनडीपीपी और 5 भाजपा से रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।