Meeting Held for Law and Order Maintenance Ahead of Ram Navami Festival in Chaibasa जुलूस मार्गो एवं आसपास की गलियों की ड्रोन से होंगी निगरानी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMeeting Held for Law and Order Maintenance Ahead of Ram Navami Festival in Chaibasa

जुलूस मार्गो एवं आसपास की गलियों की ड्रोन से होंगी निगरानी

चाईबासा में 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व की तैयारियों,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 4 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
जुलूस मार्गो एवं आसपास की गलियों की ड्रोन से होंगी निगरानी

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व के मद्देनजर उचित विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिले के अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता- विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक में दोनों पदाधिकारी के द्वारा सदर चाईबासा, जगन्नाथपुर व पोड़ाहाट-चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा मनोहरपुर एवं किरीबुरु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराने और क्षेत्र अंर्तगत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अब तक किए गए तैयारियों का बिंदुवार जानकारी प्राप्त की गई। पर्व के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी के द्वारा आम जनों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने का अपील किया गया है। साथ ही कहा गया है कि अगर क्षेत्र में ऐसा कुछ भी संदिग्ध घटना घटित होता है, जो बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के विरुद्ध हो, तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को दें, प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु तत्पर है।उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों से रामनवमी पर्व हेतु अनुमंडल एवं थाना स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठक की कार्रवाई से संबंधित अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी । निर्देश दिया कि क्षेत्र के सभी संवेदनशील चौक-चौराहा तथा प्रस्तावित जुलूस मार्ग का नियमित तौर पर भौतिक निरीक्षण करते रहे। जुलूस मार्ग में पर्याप्त रोशनी व्यवस्था के अलावा मार्ग में आने वाले सभी मकान के छतों पर एवं गलियों का ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी रखें। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक और अश्लील गाने ना बजे, इसकी पूर्व सूचना डीजे संचालकों एवं आयोजकों को अग्रसारित कर दें। जिला अंतर्गत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अलग-अलग क्षेत्र स्तर पर संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित हो रहे सूचनाओं का भी नियमित अनुश्रवण करें, यदि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक या भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करता है, तो तत्काल उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ा, मंडल एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं वॉलिंटियर का नंबर प्राप्त कर उन्हें संरक्षित रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।