A woman used to roam around in AIIMS hostel posing as a doctor, truth came out after theft incident डॉक्टर बन AIIMS हॉस्टल में घूमती थी गाजियाबाद की महिला, वारदात हुई तो सामने आई सच्चाई, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़A woman used to roam around in AIIMS hostel posing as a doctor, truth came out after theft incident

डॉक्टर बन AIIMS हॉस्टल में घूमती थी गाजियाबाद की महिला, वारदात हुई तो सामने आई सच्चाई

  • पुलिस को इस बारे में 27 मार्च को इसी हॉस्टल में रहने वाली एम्स की एक महिला डॉक्टर से शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने अपने कमरे से कुछ सामान चोरी होने के बारे में बताया था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर बन AIIMS हॉस्टल में घूमती थी गाजियाबाद की महिला, वारदात हुई तो सामने आई सच्चाई

दिल्ली पुलिस ने एम्स अस्पताल के महिला हॉस्टल में हुई चोरी के आरोप में एक पढ़ी-लिखी महिला को गिरफ्तार किया है, जो कि वारदात करने के लिए हॉस्टल में डॉक्टर का कोट पहनकर घुस जाती थी और फिर वहां से ज्वेलरी और कैश चुरा लेती थी। डॉक्टर का कोट पहने होने की वजह से किसी को उस पर शक ही नहीं होता था। इस मामले में पुलिस ने गाजियाबाद के बृज विहार में रहने वाली 43 वर्षीय आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है, उसके पास से हॉस्टल से चुराए सोने के कई जेवर और नकदी समेत मलेशियाई मुद्रा बरामद की है। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसे सोने के गहने पहनने का खासा शौक है, लेकिन उसके पास कभी इतने पैसे नहीं रहे कि वह उन्हें खरीद सके, इसलिए उसने उन्हें चोरी करना शुरू कर दिया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी महिला की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पढ़ी-लिखी है और उसके पास मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। साथ ही वह एक निजी अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम भी करती है।

पुलिस को इस बारे में 27 मार्च को इसी हॉस्टल में रहने वाली एम्स की एक महिला डॉक्टर से शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने अपने कमरे से कुछ सामान चोरी होने के बारे में बताया था। पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में महिला ने सोने की दो चेन, सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी सोने की बालियां, एक सोने का कंगन, साढ़े चार हजार रुपए नगद, 533 मलेशियाई रिंगिट (लगभग 10 हजार रुपए) गायब होने के बारे में बताया था। जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और गाजियाबाद में रहने वाली आरोपी महिला तक पहुंच गई। आरोपी महिला तक पहुंचने के लिए पुलिस को AIIMS अस्पताल के परिसर में लगे 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज को खंगालना पड़ा।

इस बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित चौहान ने कहा, 'हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने पर, टीम को डॉक्टर्स द्वारा पहने जाने वाला सफेद रंग का कोट पहने एक महिला दिखाई दी, जो कि हॉस्टल की गैलरी में संदिग्ध हालात में घूम रही थी और महिला छात्रावास के विभिन्न कमरों को खोलने की कोशिश कर रही थी।'

आगे उन्होंने बताया कि एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में वही महिला स्कूटर पर एम्स परिसर में आती हुई और फिर जाती हुई दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसका पता लगाया और उसे गाजियाबाद के बृज विहार के पते पर ढूंढ निकालते हुए गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ने आगे कहा कि, 'आरोपी महिला इस बात को जानती थी कि हॉस्टल से निकलते वक्त महिला डॉक्टर्स कई बार कमरे बंद करना भूल जाती हैं। और उनकी इसी आदत का फायदा उठाते हुए उसने सोने के गहनों व पैसों की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए हॉस्टल में चोरी करना शुरू कर दिया। हॉस्टल में सुरक्षित तरीके से घुसने व सुरक्षा गार्डों और अन्य लोगों को शक ना हो, इसलिए उसने डॉक्टर्स के कोट पहनना शुरू कर दिए।'