हत्या मामले में दर्जनों से पूछताछ के बाद भी खुलासा नहीं
पचरुखी में अधेड़ नागेन्द्र राम की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की मां जानकी देवी के बयान पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन अभी तक...

पचरुखी, एक संवाददाता। अधेड़ की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की मां जानकी देवी के बयान पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस हत्यारों की पता लगाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है। लेकिन, दर्जनों लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद भी पुलिस ना तो मौत का रहस्य सुलझा पाई है, और नाही हत्यारों का सुराग पुलिस को अबतक मिल पाई है। ऐसे में अब पुलिस को तकनीकी जांच का ही सहारा बचा है। हालांकि पुलिस इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। 29 मार्च की सुबह पोखडेरा गांव के चंवर से पुलिस ने अधेड़ का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान नागेन्द्र राम के रूप में हुई थी। बतादें कि पोखडेरा गांव के ग्रामीणों ने चंवर में पड़े अधेड़ के शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने चंवर से शव को बरामद किया था। इधर मृतक के परिजन हत्या कर शव को चंवर में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि हत्या की एफआईआर अज्ञात के विरुद्ध दर्ज होने के कारण पुलिस को मामले की खुलासा करने में पसीना छूट रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।