Navratri Celebrations Devotees Gather at Vaishno Devi Temple and Bhuwaneswari Siddhpeeth श्रद्धालुओं ने लिया मां का आशीर्वाद, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsNavratri Celebrations Devotees Gather at Vaishno Devi Temple and Bhuwaneswari Siddhpeeth

श्रद्धालुओं ने लिया मां का आशीर्वाद

नवरात्रि के सप्तम दिवस पर श्रद्धालुओं की भीड़ देवी के मंदिरों में देखने को मिली। अछरीखाल के वैष्णो देवी मंदिर में भजन कीर्तन होते रहे। कोट ब्लॉक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में पारंपरिक वेशभूषा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 4 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं ने लिया मां का आशीर्वाद

नवरात्रि के सप्तम दिवस में भी देवी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शहर से सटे हुए अछरीखाल स्थित वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। मंदिर में दिनभर भजन कीर्तन होते रहे। वहीं, कोट ब्लॉक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में भी दैनिक पूजन के साथ पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न प्रतिभागी टीमों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। इस दौरान डाडापानी जय ज्वाल्पा कीर्तन मंडली वार्ड न 10 पौडी, कीर्तन मंडली देवल, कीर्तन मंडली फलस्वाडी, बौंसरी, गौरा कीर्तन मंडली सर्किट हाउस, थाती माता कीर्तन मंडली कठुड टीमों ने कीर्तन भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। धूंयेल में सभी श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लेते हुए व्यास के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया। इस मौके पर प्रबन्धन समिति‌ के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल, सचिव सतीश, राजेंद्र जुयाल, दुर्गा‌ ‌जुयाल, मुकेश जुयाल, जनार्दन जुयाल, नवीन जुयाल, अनसूया प्रसाद, कमल किशोर, संजय‌ बलूनी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।