उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन
राजमहल में चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न घाटों पर पूजा अर्चना की। समिति ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं,...

राजमहल। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शहर सहित प्रखंड क्षेत्र के आसपास के गांवों में शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। शहर के सूर्य देव घाट, गोदारा घाट, काली घाट आदि घाटों पर छठ व्रतियों ने पूरे विधि विधान से गाजे बाजे एवं छठ गीत गाते हुए अहले सुबह घर से निकले। गंगा घाटों पर पहुंचकर सूर्य देव व छठ माई की आराधना की। वहीं दंडवत करते हुए गंगा घाटों पर पहुंचे। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही सार्वजनिक छठ पूजा समिति, सूर्य देव घाट कमेटी ने साफ-सफाई, लाइटिंग, बाजे सहित श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसकी पूरी व्यवस्था की थी। नगर पंचायत ने गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग भी की थी। मौके पर कमेटी के ओम जय कुमार, संजीव दे, सोहन प्रमाणिक, जय राम साहा आदि अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।