मनरेगा कार्यों में शिकायतों की होगी जांच
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिले के 1238 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत तालाब खुदवाने

गाजीपुर, संवाददाता। जिले के 1238 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत तालाब खुदवाने से लेकर चकरोड बनवाने समेत कई कार्य कराए जा रहे हैं। लेकिन कई जगहों पर मनरेगा के कार्य मजदूरों से कराने की बजाय मशीन से ही करा दिया जा रहा है। मनरेगा पोर्टल पर हाजिरी के लिए श्रमिकों की फोटो को फोटो से अपलोड कर दिया जा रहा है। कहीं पर एक ही श्रमिकों की फोटो को कई मास्टर रोल पर भी अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया गया है। उनका आरोप है कि इसका मनरेगा पोर्टल खुद गवाही देता नजर आ रहा है। कई शिकायतकर्ताओं ने मनरेगा लोकपाल से शिकायत भी दर्ज करायी है, कि फरवरी में मनरेगा पोर्टल पर लगाई गई फोटो दोबारा मनरेगा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। मनरेगा लोकपाल गीता राय ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से मनरेगा के कार्यों में धांधली की शिकायत मिल रही है। इसकी जांच करायी जा रही है। जल्द ही इन शिकायतों का निस्तारण करते हुए दोषियों से रिकवरी सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।