more than one lakh jobs in gaming industry till 2023 says report छंटनी की खबरों के बीच इस सेक्टर से राहत की खबर, निकलेंगी 1 लाख से ज्यादा नौकरियां, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़more than one lakh jobs in gaming industry till 2023 says report

छंटनी की खबरों के बीच इस सेक्टर से राहत की खबर, निकलेंगी 1 लाख से ज्यादा नौकरियां

दुनिया की शीर्ष कंपनियों द्वारा की जाने वाली छंटनी की खबरों के बीच अच्छी खबर भी आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल तक गेमिंग इंडस्ट्री में एक लाख से ज्यादा नौकरियां निकलेंगी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Nov 2022 11:18 AM
share Share
Follow Us on
छंटनी की खबरों के बीच इस सेक्टर से राहत की खबर, निकलेंगी 1 लाख से ज्यादा नौकरियां

jobs in gaming industry: आर्थिक मंदी और बड़े माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और अमेजन की ओर से बड़े पैमाने पर नौकरी से निकाले जाने की घोषणा के बाद दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। दुनिया की शीर्ष कंपनियों द्वारा की जाने वाली छंटनी की खबरों के बीच अच्छी खबर भी आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल तक गेमिंग इंडस्ट्री में एक लाख से ज्यादा नौकरियां निकलेंगी। आर्थिक मंदी के बीच यह घोषणा वाकई राहत देने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस इंडस्ट्री के लिए आने वाले दिन गोल्डन पीरियड साबित होंगे। साल 2026 तक इंडस्ट्री में 2.5 गुना पेशेवरों की जरूरत होगी।

दुनिया की बड़ी गेमिंग कंपनियों में शुमार टीमलीज डिजिटल अगले साल तक प्रोग्रामिंग, टेस्टिंग, एनीमेशन और डिजाइन सहित कई डोमेन में एक लाख नई नौकरियां निकालेगी। वर्तमान में, इस क्षेत्र में लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है, जिनमें से 30% कार्यबल प्रोग्रामर और डेवलपर हैं। 

यहां निकलेंगी बंपर नौकरियां
अगले साल सेक्टर प्रोग्रामिंग (गेम डेवलपर्स, यूनिटी डेवलपर्स), टेस्टिंग (गेम्स टेस्ट इंजीनियरिंग, क्यूए लीड), एनीमेशन (एनिमेटर्स), डिजाइन (मोशन ग्राफिक डिजाइनर, वर्चुअल रियलिटी डिजाइनर), वीएफएक्स और अन्य विविध भूमिकाओं जैसे कंटेट राइटर, गेमिंग पत्रकार और वेब विश्लेषक जैसे कई डोमेन में लाखों की संख्या में नौकरियां निकाली जाएंगी।

आकर्षक सैलरी पैकेज
सैलरी की बात करें तो यहां भी यह गेमिंग इंडस्ट्री आकर्षक सैलरी पैकेज देने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज में गेम डिस्कवर (प्रति वर्ष 10 लाख रुपये), गेम डिजाइनर (6.5 लाख प्रति वर्ष), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (5.5 लाख प्रति वर्ष), गेम डेवलपर्स (5.25 लाख प्रति वर्ष) और परीक्षक (5.11 लाख प्रतिवर्ष) शामिल हैं। 

2026 तक नौकरियों में 2.5 गुना की बढ़ोत्तरी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गेमिंग इंडस्ट्री में यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह क्षेत्र आने वाले वक्त में इस सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए सूर्योदल लेकर आ रहा है। वैश्विक दृष्टि से इसकी मांग भी काफी बढ़ी है। सॉफ्टवेयर्स में लगातार अपग्रेडेशन और तमाम बाधाओं का सामना करने के बावजूद गेमिंग इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2023 तक 1 लाख नौकरियां पैदा करने में सक्षम होगी। साथ ही साल 2026 तक इसमें 2.5 गुना बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा साल 2026 तक इस इंडस्ट्री का कारोबार 38,097 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।