khalistani groups tihar jail gangsters lawrence bishnoi goldy brar sidhu moosewala killing - India Hindi News सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नया खुलासा, तिहाड़ जेल से चल रहा खालिस्तानी खेल; मोहरा बन रहे गैंगस्टर्स, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़khalistani groups tihar jail gangsters lawrence bishnoi goldy brar sidhu moosewala killing - India Hindi News

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नया खुलासा, तिहाड़ जेल से चल रहा खालिस्तानी खेल; मोहरा बन रहे गैंगस्टर्स

Sidhu Moosewala: कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। खास बात है कि बराड़ तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है, जिससे मंगलवार को पूछताछ की गई।

Nisarg Dixit लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 June 2022 09:32 AM
share Share
Follow Us on
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नया खुलासा, तिहाड़ जेल से चल रहा खालिस्तानी खेल; मोहरा बन रहे गैंगस्टर्स

पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने एक बार फिर राज्य में सुरक्षा का मुद्दा छेड़ दिया है। वहीं, दूसरी और खालिस्तानी समूह की सक्रियता ने भी चिंताओं में इजाफा किया है। खबर है कि ये समूह अपने काम के लिए तिहाड़ में बंद अपराधियों का सहारा ले रहे हैं। इतना ही नहीं जेल के कर्मचारियों की तरफ से भी मदद मिलने की बात  सामने आई है। मूसेवाला की रविवार को जवाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी।

न्यूज18 की रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों के हवाले से  बताया गया है कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर का इस्तेमाल खालिस्तानी समूह कर रहे हैं। उनके अनुसार, ये अपराधी जेल परिसर से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ में करीब 17-18 गैंगस्टर बंद हैं, जो अपना काम आसानी से चला रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पैसों के बदले में अपराधियों के मदद करने वाले जेल कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। कुछ जेल कर्मचारियों ने कथित तौर पर बैरक के अंदर फोन और सिम कार्ड्स पहुंचान के लिए मोटी रकम वसूली है। सूत्रों का कहना है कि कनाडा के खालिस्तानी समूह इन गैंगस्टर्स का इस्तेमाल आपराधिक और भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इन समूहों ने कथित तौर पर वसूली के लिए गायकों की पहचान की है। हाल ही में पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने सुरक्षा की मां की है।

कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। खास बात है कि बराड़ तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है, जिससे मंगलवार को पूछताछ की गई। तिहाड़ में बंद अधिकांश गैंगस्टर्स के तार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि जेल अधिनियम के तहत उन्हें अलग-अलग जेलों में भेजने का प्रस्ताव भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।